Bikaner news: हाल ही में राजस्थान के बीकानेर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सैलून मालिक ने दलित समुदाय के युवक के बाल और दाढ़ी काटने से इनकार कर दिया। इसके बाद बवाल मच गया और विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े : Uttar Pradesh: बखिरा में दलित युवक की बेरहमी से पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया केस
जानें क्या है पूरा मामला ?
भारत में जातिवाद की कुप्रथा आज भी विद्यमान है। आए दिन जातिवाद के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दरअसल, राजस्थान के बीकानेर में एक सैलून मालिक ने एक दलित के बाल और दाढ़ी काटने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मौके पर हंगामा हो गया और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई और इसका वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया और सैलून मालिक और वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यह घटना राजस्थान के बीकानेर की है, जहां 13 तारीख को इलाके के एक सैलून मालिक ने दलित युवक हनुमान राम मेघवाल के बाल काटने और दाढ़ी बनवाने गया था। सैलून मालिक ने उसकी जाति पूछी और उसके दलित होने का पता चलने पर उसके बाल काटने और दाढ़ी बनाने से इनकार कर दिया। इस पर हनुमान राम की सैलून मालिक किशनलाल नाई से बहस हो गई। जिसके चलते वहां हंगामा हो गया। वहां मौजूद भागीरथ जाट ने इस बहस का वीडियो बना लिया।
और पढ़े : GopalGanj: डीजे विवाद में दलित युवक की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार
SC-ST एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला
इस घटना के बाद दलित समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सैलून मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दें, इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। दलित समुदाय के लोग सैलून मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है।