मध्य प्रदेश के दमोह में दलित युवक के साथ बर्बरता

Mp Damoh, Damoh News
Source: Google

Madhya Pradesh Damoh News : हाल ही में मध्य प्रदेश (MP)दमोह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक दलित युवक के साथ बर्बरता की गई। आरोप है कि उसे पहले कार से कुचला गया और फिर उसके साथ हैवानियत की गई। तो चलिए जानते हैं इस लेख में पूरा मामला…

और पढ़े : मध्य प्रदेश के जबलपुर में दलित बच्चों के लिए कुएं से पानी पीना बहुत बड़ा पाप बन गया है

जानिए पूरा मामला

दरअसल, मामला दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इमलिया गांव का है। जहां एक दलित युवक सोनू अठ्या के साथ ये घटना हुई है। बताया जा रहा है कि सोनू का गांव के सरपंच के परिवार के साथ पुराना विवाद था। इस विवाद के चलते सरपंच और दलित परिवार में मनमुटाव चल रहा था। पीड़ित युवक अपनी बाइक से रिश्तेदारी से वापस आ रहा था, तभी उसे बुलेरो कार से कुचल दिया गया।

पीड़ित सोनू की मां के मुताबिक, गांव के ही एक आदमी ने उसे खबर की तो वो सरपंच के घर पहुंची। जहां कचरे के नीचे उनके बेटे को दबा कर रखा गया था। लड़के की हालत देखकर मां और उसके परिजन उसे लेकर पथरिया के सिविल अस्पताल पहुंचे।जहां डाक्टर्स ने उसे इलाज दिया. लेकिन हालत खराब होने की वजह से उसे दमोह रेफर किया गया है।

और पढ़े : कैसे बना लाडनूं का गर्ल्स कॉलेज आनंदपाल का टॉर्चर हाउस

दबंगो का आतंक

“दबंगों का आतंक” एक आम मुहावरा है जो समाज में अपराधियों या बाहुबलियों के द्वारा फैलाए गए भय और हिंसा को दर्शाता है। यह शब्द उन व्यक्तियों या समूहों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो अपने शक्ति, प्रभाव, या हथियारों का इस्तेमाल करके दूसरों को डराते हैं, धमकाते हैं या शोषण करते हैं। इस घटनाक्रम ने फिर एक बार दबंगो के आतंक की गवाही दी है और इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और  स्थानीय प्रशासन इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई करने का वादा कर रहा है। हालांकि, यह घटना समाज में जातिवाद और हिंसा की स्थिति को उजागर करती है, और इससे संबंधित समुदाय में भय और असुरक्षा का माहौल बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *