Bulldozers Barat: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहां दुल्हन की विदाई के लिए दर्जनों बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया। यह घटना 20 फरवरी को हुई, जब राहुल यादव नाम के एक दूल्हे ने दलित महिला (करिश्मा नाम) की दुल्हन से शादी की। वही अब इस शादी के कुछ दिनों बाद शादी का एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े : Ajmer News: जातिवादियों का इतना डर? 75 पुलिसकर्मियों के घेरे में निकली दलित दूल्हे की बारात
जानें क्या है पूरा मामला?
शादी में तो हर कोई गया होगा और विदाई भी हर किसी ने देखी होगी, लेकिन ऐसी अनोखी विदाई शायद ही किसी ने देखी होगी। जी हां, उत्तर प्रदेश में एक अजीबोगरीब विदाई देखने को मिली। यहां विदाई के कार, घोड़ा, हाथी की जगह दर्जनों बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया। जिसे देखकर हर कोई हैरान है वही अब शादी के 12 दिन बीत जाने के बाद शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, विदाई के समय, दूल्हे के परिवार ने लगभग 12 बुलडोजर इकट्ठे किए और उन्हें दुल्हन के घर के सामने पंक्तिबद्ध किया।
दुल्हन को एक एसयूवी में बैठाया गया, और बुलडोजर का काफिला उसके पीछे-पीछे चला। इस अनोखी विदाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए, और यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कुछ लोगों ने इस अनोखी विदाई की सराहना की, जबकि कुछ अन्य लोगों ने इसे दिखावा बताया। हालांकि, दूल्हे के परिवार ने कहा कि वे अपनी खुशी का इजहार करना चाहते थे, और बुलडोजर उनके लिए समृद्धि और ताकत का प्रतीक हैं।
झांसी में दूल्हे ने बरातियों की विदाई ‘बाबा के बुलडोजर’ से कराई
यूपी में बाबा जी का जलवा है🔥 pic.twitter.com/UqyoGs6AkS
— ocean jain (@ocjain4) February 23, 2025
कहा से आया बुलडोजर बारात का विचार
जैसे-जैसे वीडियो वायरल होने लगे, कुछ लोगों ने इस शादी को “बुलडोजर शादी” कहना शुरू कर दिया। लेकिन जब मीडिया रिपोर्टस ने दुल्हे के परिवार से पूछा कि उन्हें यह विचार कैसे आया, तो दूल्हे के चाचा रामकुमार ने कहा, “ये बाबाजी के बुलडोजर हैं और हमने इनसे एक अलग तरह की ‘बिदाई’ करने के बारे में सोचा, जो अच्छी और अलग दिखेगी। मैं बहुत खुश हूं। लोग पारंपरिक रूप से कार और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हमने बुलडोजर का इस्तेमाल किया क्योंकि भगवान की कृपा से हमारे पास कुछ जेसीबी हैं।”
और पढ़े : Samuhik Shadi Samaroh: बुंदेलखंड में दलित दूल्हों की घोड़ी पर बारात, राष्ट्रपति ने बढ़ाया हौसला