संत कबीर नगर में दबंगों ने एक दलित परिवार को निशाना बनाया

Sant Kabir Nagar News
Source- Google

Sant Kabir Nagar News: “संत कबीर नगर में दबंगों ने दलित परिवार पर कहर ढाया, दहशत में परिवार” जैसे समाचार अक्सर समाज में जातिवाद, असमानता और अन्याय के मामलों को उजागर करते हैं। इस तरह की घटनाएं आमतौर पर दलित समुदाय के लोगों के खिलाफ अत्याचार, शोषण या हिंसा को दर्शाती हैं, जो उनके अधिकारों का उल्लंघन करती हैं।

Also Read: Fatehpur Khaga: शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म कर आरोपी फरार

दबंगों का आतंक

फेउसी गांव में 10 दिन पूर्व दबंगों ने एक दलित परिवार को निशाना बनाया है।  इस प्रकार के घटनाएं समाज में जातिवाद और भेदभाव की समस्याओं को उजागर करती हैं, खासकर जब दलित समुदाय के लोगों को अत्याचार, शोषण या हिंसा का सामना करना पड़ता है।  दरअसल, आरोप है कि दलित परिवार को मारपीट कर एक व्यक्ति के ऊपर चार पहिया वाहन चढ़ा दिया, जिसमें वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गय इसके बावजूद पीड़ित को आरोपी अभी भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित व्यक्ति ने जब इलाके की पुलिस से जाकर शिकायत दर्ज करवाई तो शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दिलीप कुमार पुत्र रामलौट ग्राम फेउसी थाना बखिरा ने बताया कि पवन मिश्रा निवासी रमवापुर व प्रिंस पांडेय निवासी फेउसी काफी मनबढ़ व दबंग किस्म के हैं। 30 अक्तूबर की रात करीब 11:00 बजे उसके पिता रामलौट खाना खाकर दूसरे घर पर सोने जा रहे थे। उसी समय रास्ते में विपक्षी ने उसके भतीजे परविंदर के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। पिता द्वारा उलाहना देने पर नाराज होकर विपक्षी नेम जाति सूचक गालियां देते हुए उसके पिता को पटक दिया व लात-घूंसा, लाठी-डंडा से मारापीटा।

जानलेवा हमला – Sant Kabir Nagar News

इतना ही नहीं इसके बाद पिता को सड़क पर रखकर उनके पैर पर चार पहिया वाहन चढ़ा दिया, जिससे पिता का पैर दो जगह टूट गया। उसने डायल-112 नंबर पर फोन करके एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस से घायल पिता को लेकर जिला अस्पताल गया। अगले दिन 31 अक्तूबर को कार्रवाई नहीं होने पर विपक्षी घर पर चढ़कर जाति सूचक गालियां देते हुए घर में घुस गए। पत्नी ने मना किया, जिस पर विपक्षियों ने लाठी-डंडा लेकर उसकी भाभी उर्मिला, पत्नी सरिता, पुत्री पूजा व लक्ष्मी व भाई की लड़की अंकिता को बुरी तरह मारापीटा, जिससे उसकी भाभी उर्मिला का सिर फट गया। बेटी पूजा बेहोश हो गई। जिसके बाद पीड़ित परिवार में डर और दहशत का माहौल बन गया है।

ऐसी घटनाओं में पुलिस और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिल सके और पीड़ित परिवार को सुरक्षा और न्याय मिल सके। अगर आपको इस घटना के बारे में और जानकारी चाहिए तो कृपया और अधिक संदर्भ या जानकारी प्रदान करें, जिससे मैं और मदद कर सकूं।

Also Read: बौद्ध धर्म पर डॉ भीमराव अंबेडकर की 3 कालजयी रचनाएं, ये नहीं पढ़ा तो क्या पढ़ा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *