प्रेम प्रसंग के चलते दलित लड़की ने की आत्महत्या, मिल रही थी बार-बार धमकियां, जानें पूरा मामला

Dalit Girl suicide, Mainpuri News
Source: Google

Mainpuri News: हाल ही में  मैनपुरी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक किशोरी को पहले एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसकी अश्‍लील फोटो खींच ली. इसके बाद से वह युवक लड़की को ब्‍लैकमेल कर रहा था. जिसके बाद तनाव में आकर दलित किशोरी ने आत्महत्या कर ली हैं. तो चलिए इस लेख में आपको बताते है क्या है पूरा मामला.

और पढ़े: Hapur: नहीं थम रहा दबंगों का कहर दलित छात्र को बेरहमी से पीटा, मारपीट का मामला दर्ज

जानें क्या है पूरा मामला

हर रोज देश के किसी न किसी कोने से हत्या, चोरी, बलात्कार और मौत की खबर सामने आती है. वही अब उत्तरप्रदेश के मैनपुरी थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम बकतपुर से एक मामला सामने आया है. यहाँ एक लड़की ने प्रेम प्रसंग के चलते  आत्म हत्या कर ली हैं. दरअसल दलित लड़की और उसके कथित प्रेमी विमलेश यादव के बीच बीते कुछ समय प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोंनो गाँव में चोरी छिपे मिलते थे  इसी बीच लड़के विमलेश ने लड़की से संबंध बना लिए थे और लड़की की अश्‍लील फोटो खींच लिए थे.

लड़का इन्‍हीं फोटो को वायरल करने की बार-बार  धमकी देकर लड़की से जबरिया संबंध बना रहा था. इतना ही नहीं  लड़का विमलेश लड़की को बार-बार टोर्चेर कर धमकिया भी देता रहा और कई बार लड़की पर घर से भगा ले जाने के लिए दबाव बना रहा था. जिस कारण लड़की 5 महीनों से तनाव में थी.

और पढ़े: Karnataka Crime News: जय भीम गाना बाजने पर दो दलितों की बेरहमी से पीटाई

दलित किशोरी के साथ हुआ अत्याचार

दरअसल, जब किशोरी के परिवार को इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने लड़के को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन लड़के ने उनकी एक न सुनी और वो लड़की को दबाव बनाने लगा कि वो मेरे साथ आया जाये और जब लड़की ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया तो उसने अश्लील तस्वीरें वायरल करने की एक बार और धमकी दी. इसी बीच किशोरी के परिजनों ने युवक का मोबाइल छीन लिया था. परिजनों को देखकर लड़का वहां से भाग गया. इसी मोबाइल फोन में किशोरी की अश्‍लील फोटो थीं.

लड़की ने जब देखा कि परिजनों ने युवक का मोबाइल फोन छीन लिया है तो वह लाज-शर्म से दहशत में आ गई और अपने घर में एक कमरे में चली गई. इधर, लड़की के परिजन लड़के के पीछे गए थे. घर पर किशोरी ने आत्म हत्या कर ली. जब घरवाले घर पर लौटे तब उन्‍हें इसकी जानकारी मिली. लड़की की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. वही दूसरी और पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है. और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *