Dalit Girl Molested in Pilibhit: हाल ही में पीलीभीत में एक दलित युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और उसे गालियां देने लगा। तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारें में बताते हैं।
Also Read: प्रेम प्रसंग के चलते दलित लड़की ने की आत्महत्या, मिल रही थी बार-बार धमकियां, जानें पूरा मामला
जानें क्या है पूरा मामला?
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि तीन जनवरी को बह घर पर अकेली थी। तभी आमिर पुत्र जाफिर निवासी मोहल्ला मदीनाशाह ने आकर अचानक से उसके साथ सेवामड़ करते हुए अम्लील हरकतें करना शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपी आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करता है।
जिसकी शिकायत उसने पूर्व में कई बार आरोपी के परिजनों से की है लेकिन आरोपी की हरकतें नहीं सुधरी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाका प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीच कुमार सिंह ने बताया कि महिला के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। वही पीड़ित लड़की कहने पर लोगों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़, जाति सूचक शब्द कहने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
Also Read: आपसी रंजिस के कारण युवक की अपहरण कर हत्या, परिजनों ने की 50 लाख के मुआवजे की मांग
दलितों के साथ भेदभाव
यह घटना एक बार फिर दलित समुदाय के लोगों के साथ होने वाले भेदभाव और अत्याचार को उजागर करती है। दलितों को अक्सर समाज के हाशिये पर रखा जाता है और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। वही यह घटना महिलाओं के खिलाफ हिंसा के बढ़ते मामलों की ओर भी इशारा करती है। महिलाओं को सुरक्षित महसूस करने के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है। इसके अलवा ऐसे मामलों में कानून व्यवस्था की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। पीड़िता को न्याय दिलाना और दोषियों को सजा दिलाना सुनिश्चित करना चाहिए।