Dalit Girl rape: हाल ही में मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 2 साल पहले एक लड़की के साथ ऊंची जाति के लड़के ने दुष्कर्म किया था। जिसके बाद गांव की पंचायत ने पीड़ित परिवार को मुंह बंद रखने के लिए 2 लाख रुपए दिए थे। लेकिन अब 2 साल बाद एक बार फिर आरोपी युवक लड़की को ब्लैकमेल कर रहा है, जिसके चलते लड़की की शादी भी टूट गई है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े : Haveri: दलित महिला पर अत्याचार, डॉक्टर पर बलात्कार और मारपीट का आरोप
जानें क्या है पूरा मामला ?
उत्तर प्रदेश में बलात्कार (Rape) के मामले एक गंभीर समस्या हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बलात्कार के मामलों की संख्या देश के अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है। वही फिर एक बार उत्तरप्रदेश के मेरठ से रेप का नया मामला सामने आया है। जहाँ युवक दलित युवती का यौन शोषण करके उसका विडियो भेजकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है।
बता दें, ये मामला साल 2023 का है जो एक बार फिर सामने आया है। जहां एक 21 साल की दलित लड़की के साथ कथित तौर पर ऊंची जाति के एक शख्स ने दुष्कर्म किया। जिसके बाद मामले को निपटाने के लिए पंचायत बुलाई गई। जहां पीड़ित परिवार को चुप रहने के लिए 2.5 लाख रुपये दिए गए। इसके बाद बदनामी के डर से परिवार गांव छोड़कर चला गया। जिसके बाद लड़की की शादी दूसरी जगह तय कर दी गई, जिसकी जानकारी आरोपी को लग गई। इसके बाद उसने फिर से इस परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया।
और पढ़े : Moradabad Rape case: योगी सरकार पर बरसे चंद्रशेखर, पीड़ितों के लिए मांगा मुआवजा
दो साल बाद हुई एफआईआर
लेकिन फिर एक आरोपी की धमकियों के बाद पीड़िता के पिता ने हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह से संपर्क किया। जिसके बाद करीब दो साल बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई. पीड़िता के पिता ने शिकायत में कहा कि ‘मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद पंचायत बुलाई गई, जहां उन्होंने मामले को निपटाने के लिए हमें जबरन 2.5 लाख रुपये दिए।
इसके बाद हमारा परिवार गांव छोड़कर दूसरी जगह बस गया।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मैंने हाल ही में अपनी बेटी की शादी तय की थी, लेकिन आरोपी ने उसके मंगेतर को एक अश्लील वीडियो भेजा, जिसके बाद बेटी की शादी भी टूट गई।’ उन्होंने एसपी से सवाल करते हुए पूछा कि अब आप ही बताइए कि हम क्या करें?
पीड़ित परिवार का बयान
पीड़िता की मां के मुताबिक आरोपियों ने परिवार के साथ मारपीट भी की। लड़की के पिता ने पुलिस को बताया, वे पंचायत को दिए गए पैसे वापस लेने आए थे। जिसके लिए उन्होंने बदसलूकी की और जब मेरी पत्नी ने विरोध किया तो उन्होंने उसे पीटा। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए। वही हाफिजपुर एसएचओ आशीष कुमार ने बताया की इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। मामले की जांच के लिए टीमें गठित की गई हैं, आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।