Bhiwani: दलित लड़की की आत्महत्या मौत के 10 दिन बाद कॉलेज ट्रांसपोर्टर का बेटा गिरफ्तार

College girl suicide, Dalit Girl Suicide Bhiwani
Source: Google

Dalit Girl Suicide Bhiwani: हाल ही में भिवानी जिले के लोहारू कस्बे के एक निजी कॉलेज में एक अनुसूचित जाति की छात्रा द्वारा आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों के मुताबिक, छात्रा को कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा फीस ना देने पर मानसिक रूप से परेशान होकर सुसाइड किया है। जिसके 10 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वही यह घटना न सिर्फ एक परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक झटका है। इस घटना ने कई गंभीर मुद्दों को उजागर किया है।

और पढ़े : Haryana: मानसिक दबाव के कारण दलित छात्रा ने की आत्महत्या, नहीं भर पाई थी कॉलेज फीस

जानें क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक दलित छात्रा को अपनी फीस न चुका पाने के कारण कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा देने से रोक दिया। इससे वह बेहद निराश हो गई और मानसिक दबाव के कारण उसने आत्महत्या कर ली। दरअसल, यह पूरा मामला 24 दिसंबर की रात का है, जब हरियाणा,  भिवानी जिले के फरटिया गांव में एक अनुसूचित (दलित) जाति की लड़की दीक्षा ने अपने घर फांसी लगा ली.  मृतका लड़की पड़ोस के सिंघानी गांव के निजी कॉलेज में बीए फ़ाइनल इयर की छात्रा थी. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि मृतक दीक्षा को कॉलेज की फीस समय पर ना देने पर प्रताड़ित किया जाता है. उसे 6 दिसंबर को पहला पेपर भी नहीं देने दिया गया, जिस कारण वह मानसिक दवाव में आ गई और उसने आत्महत्या कर ली।

जिसके बाद 27 दिसंबर को शिकायत दर्ज हुयी लेकिन एफआईआर के दो-तीन दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं होने पर परिजन व समाज के लोग भड़क गए हैं।  उन्होंने पुलिस को तीन दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टिमेटम दे दिया है। वही इलाके की पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी तरह से जांच चल री हैं जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जायेगा ।

कॉलेज संचालक का बेटा गिरफ्तार

वही, तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दलित छात्रा के सुसाइड मामले में एसआईटी ने कॉलेज संचालक के बेटे को 10 दिन बाद गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक ने छात्रा के आत्महत्या से पहले भी फोन कॉल कर परेशान किया था। वह छात्रा को पिछले तीन महीने से लगातार मृतक छात्रा के संपर्क में था। फिलहाल अब इस मामले में पुलिस मृतका के मोबाइल फोन की भी विस्तृत जांच कराएगी और आरोपी के मोबाइल की भी फोरेंसिक जांच होगी। इसे अलवा अभी और भी जाँच चल रही हैं ।

और पढ़े : Kerala: दलित छात्र के साथ जातिगत भेदभाव, प्रदर्शनकारियों ने शिक्षिका को निलंबित करने की मांग

कांग्रेस विधायक पर लगाए आरोप

वहीं, अब इस मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है जिसके बाद अब हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त कॉलेज कांग्रेस नेता की तरफ से संचालित किया जा रहा है। नेता के बेटे, बेटी और प्रिंसिपल ने गरीब घर की बेटी पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला था। नेता के बेटे ने उस गरीब घर की बेटी की कॉलेज फीस माफ करवाने की बात कही थी। इसके अलवा मंत्री कृष्ण बेदी ने यह भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस के दो नेताओं ने इन तथ्यों को छुपाया और इसके बजाय यह ट्वीट किया कि हरियाणा सरकार कॉलेज की फीस देने में असमर्थता के कारण एक दलित लड़की की आत्महत्या के मामले को छुपाने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *