Mayawati statement on Ambedkar: हाल ही, में गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में भीम राव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर देश की राजनीति में हलचल मची हुई है. इसी बीच अब इस विवाद पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीम और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व सीएम मायावती ने इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला है।
और पढ़े : बांग्लादेश में हिंसा के बीच मायावती ने मोदी सरकार के सामने रखी ये डिमांड
मायावती ने एक्स पर लिखा
बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा “अंबेडकर की आड़ में राजनीतिक रोटी नहीं सेकनी चाहिए”। उनका यह पोस्ट बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की महानता और उनके योगदान के संदर्भ में था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “बाबा साहेब दलितों के लिए भगवान हैं” और उनका आदर्श हमेशा दलित समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की आड़ में अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने की बजाय, इनका पूरा आदर-सम्मान करना चाहिये. इन पार्टियों के लिए इनके जो भी भगवान हैं उनसे पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है.
मायावती का यह पोस्ट राजनीतिक संदर्भ में आया है, जहां वह कई नेताओं और दलों पर आरोप लगाती हैं कि वे अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल अपनी राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं, जबकि उनका असली उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की वास्तविक मदद नहीं करना है। वही दलितों व अन्य उपेक्षितों के लिए एकमात्र इनके भगवान केवल बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर हैं, जिनकी वजह से ही इन वर्गों को जिस दिन संविधान में कानूनी अधिकार मिले हैं, तो उसी दिन इन वर्गों को सात जन्मों तक का स्वर्ग मिल गया था. मायावती, जो खुद दलित समुदाय से आती हैं और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष हैं, अंबेडकर के सिद्धांतों और संघर्ष को महत्वपूर्ण मानती हैं।
और पढ़े : बाबा साहेब पर अमित शाह का विवादित बयान, देखिए ये क्या बोल गए शाह !
राज्यसभा में क्या बोले अमित शाह
हाल ही में, अमित शाह ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर एक विवादित बयान दिया था, जो चर्चा का विषय बना। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नाम के इस्तेमाल को ‘फैशन’ बताया जिसके बाद से सियायसी हवा तेज हो गई हैं। जिसके बाद अमित शाह के इस बयान पर विपक्ष बीजेपी पर निशाना साध रहा है और अमित शाह से माफी मांगने के लिए कह रहा है.