List of BJP District Presidents: हाल ही में दिल्ली चुनाव संपन्न हुआ हैं और दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है, दिल्ली को नया मुख्यमंत्री भी मिल गया है। इन सबके बाद बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिसके बाद यूपी में चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी ने यूपी में तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके लिए बीजेपी अब जिला अध्यक्षों की लिस्ट में ‘महिला और दलित’ का फॉर्मूला लागू करने के बाद नई लिस्ट जारी करने की योजना बना रही है।
बीजेपी जिलाध्यक्षों कि लिस्ट नहीं हुई स्पष्ट
उत्तर प्रदेश में बीजेपी जिलाध्यक्षों की लिस्ट के संदर्भ में स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं हुई है। पूर्व में कयास लगाए जा रहे थे कि 20 फरवरी तक नामों की घोषणा कर दी जाएगी। वही 70 जिलाध्यक्षों की सूची का भी ख्याल रखा जा रहा था, लेकिन अब इस प्रक्रिया में एक नया मोड़ आ गया है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी अब जिलाध्यक्षों की सूची में ‘महिला और दलित’ का फॉर्मूला लागू करने के बाद नई सूची जारी करने की योजना बना रही है।