BSP से निकाले जाने के बाद अब क्या करेंगे आकाश आनंद? समझिए

Akash Anand, Mayawati
Source: Google

Akash Anand: बसपा सुप्रीमो और उत्तरप्रदेश कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हाल ही में अपने भतीजे आकाश आनंद को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासित कर दिया था। यह कदम एक दिन पहले उठाए गए उनके उत्तराधिकारी पद से हटाए जाने के बाद लिया गया। मायावती ने आकाश आनंद को बसपा में महत्वपूर्ण भूमिका दी थी, लेकिन अब उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया है। यह कदम पार्टी के आंतरिक विवादों और सत्ता संघर्षों का संकेत हो सकता है, जिसमें मायावती ने यह निर्णय लिया। मायावती के इस फैसले से पार्टी की दिशा और आंतरिक राजनीति पर असर पड़ सकता है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।

और पढ़े : Akash Anand News: मायावती के ‘उत्तराधिकारी’ ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी, आकाश आनंद ने लपेट दिया

जानें क्या है पूरा मामला ?

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने रविवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में दिए गए सभी पदों से मुक्त कर दिया. उसके बाद सोशल मीडिया पर आकाश ने ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी और कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी को आगे बढ़ाने की बात कही. उनके इस बयान के कुछ घंटे बाद मायावती ने उन्हें पार्टी से ही निकाल दिया. BSP प्रमुख मायावती ने कहा कि पार्टी में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है और किसी को भी नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने साफ कर दिया कि BSP अपनी मूल विचारधारा और सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करेगी।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक दिन पहले अपने भतीजे, आकाश आनंद, को उत्तराधिकार सहित सभी पदों से हटा दिया था। इसके लिए उन्होंने आकाश आनंद के ससुर और उनकी पत्नी को दोषी ठहराया था। अब, मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिसके बाद बीते दिन बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने यह फैसला सोमवार को आकाश आनंद द्वारा की गई एक पोस्ट के बाद लिया। जिसमें आकाश आनंद ने कहा था कि विपक्षी पार्टी के कुछ लोग सोच रहे हैं कि पार्टी के इस फैसले से मेरा राजनीतिक करियर खत्म हो गया, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि बहुजन आंदोलन कोई करियर नहीं, बल्कि करोड़ों दलितों, शोषितों, वंचितों व गरीबों के स्वाभिमान व आत्मसम्मान की लड़ाई है।

आकाश आनंद को पार्टी से हटाने का निर्णय

आकाश आनंद के इस पोस्ट के बाद  मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से हटाने का निर्णय लिए है। उन्होंने अपने x हैंडल पर एक के बाद तीन पोस्ट किये जिसमे मायावती ने बताया कि बीएसपी (BSP) की आल-इण्डिया बैठक में काल श्री आकाश आनंद को पार्टी के हित से ज्यादा अपने ससुर श्री अशोक सिद्धार्थ के लगातार प्रभाव के कारण, नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया। उन्हें इस स्थिति पर पश्चाताप कर अपनी परिपक्वता का प्रदर्शन करना था। हालांकि, इसके विपरीत, श्री आकाश ने जो लंबी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है, वह न केवल उनके पछतावे और राजनीतिक परिपक्वता को उजागर नहीं करती, बल्कि यह उनके ससुर के प्रभाव में निहित स्वार्थी, अहंकारी और गैर-मिशनरी दृष्टिकोण को भी दर्शाती है। इसलिए, मैं पार्टी के सभी सदस्यों को इस तरह के प्रभाव से बचने की सलाह देते हुए, को दंडित करने की बात भी करती रही हूं।

आकाश आनंद का X पोस्ट

आपको बता दें कि आकाश आनंद ने आज सुबह करीब 11:45 बजे अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं परम आदरणीय बहन सुश्री मायावती जी का कैडर हूं, और उनके नेतृत्व में मैंने त्याग, निष्ठा और समर्पण की अविस्मरणीय शिक्षाएं सीखी हैं, ये सब मेरे लिए सिर्फ एक विचार नहीं बल्कि जीवन का उद्देश्य हैं। आदरणीय बहन जी का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर की तरह है, मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं, उस फैसले पर कायम हूं।

अब सवाल यह उठता है कि आकाश आनंद आगे क्या करेंगे? क्या वे किसी अन्य दल में शामिल होंगे या अपनी नई राजनीतिक राह तलाशेंगे? इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। इस बात की अब पूरी संभावना लग रही है कि वह जल्द ही अपनी पार्टी का गठन कर सकते हैं और उसके जरिए मायावती के विचारों के साथ समाज में उतर सकते हैं या फिर मायावती से मिलने के बाद कोई फैसला ले सकते हैं।

और पढ़े : आकाशआनंद का विवादित बयान “केजरीवाल के वादे द्रौपदी की साड़ी जैसे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *