Buxar news: पशुपति पारस ने बीते रविवार को नीतीश कुमार पर दलित और पासवान विरोधी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पासवान समाज को महादलितों से अलग कर दिया और दलितों को दो हिस्सों में बांट दिया। पारस ने यह भी कहा कि शराबबंदी के साथ ही नीतीश कुमार ने पासी समाज के लोगों द्वारा ताड़ी निकालने और बेचने के काम को भी बंद करा दिया, जिसके कारण पासी समाज के लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। पारस ने कहा कि नीतीश कुमार दलित विरोधी हैं और वह दलितों का विकास नहीं चाहते हैं। तो चलिए इस लेख में पूरे मामले के बारे में जानते है।
नीतीश कुमार पर दलित विरोधी सीएम
हाल ही में चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बक्सर के कोरान सराय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद प्रिंस राज भी थे। वही पशुपति पारस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर जुबानी हमला बोला। पशुपति पारस ने चिराग पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी की आलोचना की और नीतीश कुमार को ‘बीमारू मुख्यमंत्री’ करार दिया। दूसरी और उन्होंने कहा कि बिहार पिछले 20 वर्षों से बदहाल स्थिति में है।
पासवान समाज के साथ अन्याय
पशुपति पारस ने नीतीश कुमार पर दलित और पासवान विरोधी होने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, नीतीश कुमार ने दलितों को दो भागों में विभाजित किया, दलित और महादलित, जिसमें पासवान समाज को अलग कर दिया गया। लगातार पासवान समाज समाज में हो रही हत्या और उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पासवानों के साथ अन्याय किया है और उन्हें सरकारी नौकरियों से वंचित किया है।
और पढ़े: Bihar: नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के पीछे की सच्चाई, एक कमरे में ठूस दी गईं 80 छात्राएं
संगठन को मजबूत करें
उन्होंने कहा कि बिहार को बीमार सरकार चला रहा है अगर मुखिया हीं बीमार रहेगा तो बिहार को बेचना पड़ेगा। इसके अलवा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘जातिवाद में डूबा हुआ’ और ‘बीमारू’ बताया और लोगों से नए युग की शुरुआत के लिए नई पार्टी को मौका देने की अपील की। बिहार में विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं अभी पूरे बिहार का दौरा कर रहा हूं और 243 विधानसभा क्षेत्रों में अपने संगठन को मजबूत कर रहा हूं।
सभा में शामिल हुए लोग
इस बैठक में पारस नाथ गुप्ता, प्रदेश महासचिव चंदन स्टॉकिस्ट, राजेश्वर सिंह, आकाश यादव, चौधरी यादव, शिवनाथ किसान, शिवराज किसान, पिंटू यादव, दीनबंधु यादव, क्षत्रिय कुशवाहा आदि भी शामिल हुए. इस समय कार्यकर्ता सम्मेलन में कुरान असंत के प्रमुख प्रतिनिधि श्रीभगवान चंद्रवंशी ने पार्टी की सदस्यता ली. वही जिला महासचिव इंद्रजीत पासवान, जिला कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्रीभगवान असाइन, महिला मौलाना अंजू देवी, कोरांव अनेसा मुखिया कांति देवी, डुमरांव के अध्यक्ष विश्राम यादव, पिंटू यादव विवेक कुमार, कोरांव आसरे के उपप्रमुख दीपक तिवारी, अद्यतित सानिध्य, हरेंद्र मरकटकट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।