Aurangabad news: बिहार के औरंगाबाद जिले में एक दलित आरटीआई कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान रंजीत पासवान के रूप में हुई है, जो कुटुम्बा थाना क्षेत्र के कंठी बिगहा गांव के रहने वाले थे। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े: Mianpur massacre: बिहार का काला अध्याय, जब 35 दलितों की निर्मम हत्या ने हिला दिया था देश
हत्या कर शव पुल में फेंका
हाल ही में बिहार के औरंगाबाद से एक चौंकाने वाली खबर आई है, जहां एक दलित आरटीआई कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उसके शव को एक पुल के नीचे फेंक दिया। घटना उस समय हुई जब कार्यकर्ता औरंगाबाद शहर की ओर जा रहा था। मृतक की पहचान 38 वर्षीय रंजीत पासवान के रूप में हुई है, जो कुटुंबा थाना क्षेत्र के कंठी बिगहा गांव का रहने वाला था। आपको बता दें, आरटीआई कार्यकर्ता होने के अलावा पासवान एक निजी चैनल के पत्रकार भी थे।
घटना की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। गुस्साए नागरिकों ने जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। मामला फैलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
और पढ़े: Belchhi massacre: बिहार की वो घटना जिसने पूरे देश को हिला दिया
गोली मारकर हत्या
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने कंठी बिगहा गांव के पास पुलिया के पास रंजीत पासवान को रोका और सीने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद अपराधियों ने शव को पुल के नीचे फेंक दिया और फरार हो गए। वही यह भी माना जा रहा है कि रंजीत अपराधियों को पहले से जानता था, जिससे वह रास्ते में उनके बुलाने पर रुका और फिर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले दूसरी और गोली की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी बाइक से फरार हो चुके थे।
बता दें, सूचना होते ही घटना की घटना का मौके पर पहुंची थी पुलिस और जांच शुरू कर दी गई है। यही पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी हुई है और मामले की जांच के लिए फ़ॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) टीम को बुलाया गया है। पुलिस घटना के पीछे के उद्देश्य का पता लगाने के लिए विचार में जुटी हुई है।