Moradabad: फोटो वायरल होने से आहत दलित महिला ने खाया जहर, मुस्लिम युवक पर लगा आरोप

Dalit Women Died, Moradabad
Source: Google

Moradabad News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक मुस्लिम युवक ने दलित विधवा की तस्वीरों को एडिट करके वायरल कर दिया। इस घटना से आहत होकर महिला ने जहर खा लिया। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।

और पढ़े : Ahmedabad: दलित व्यक्ति की आत्महत्या, पिता ने लगाया जातिगत भेदभाव का आरोप

जानें क्या है पूरा मामला ?

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी इलाके से कल एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। जहां एक मुस्लिम युवक ने दलित विधवा महिला की तस्वीरों को एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब महिला को इस बात की जानकारी हुई तो वह काफी परेशान हो गई और मानसिक तनाव के चलते महिला ने जहर खा लिया। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुंदरकी इलाके का रहने वाला मुस्लिम युवक फुरकान पिछले तीन साल से एक विधवा महिला को परेशान कर रहा था। विधवा होने के कारण बदनामी के डर से महिला ने इस मामले की जानकारी किसी को नहीं दी। आरोप है कि पांच दिन पहले महिला मुरादाबाद के एक पार्क में बैठी थी, तभी आरोपी वहां पहुंच गया।

और पढ़े : Gopalganj News: थावे में शारीरिक शोषण के बाद दलित युवती ने की आत्महत्या, मामले के तह तक जाएगी सरकार!

महिला ने अश्लील फोटो देखें तो खा लिया जहर

आरोपी ने महिला के फोटो खींच लिए। मंगलवार को आरोपी ने फोटो एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए। शाम को जब महिला ने अपने एडिट किए गए अश्लील फोटो देखे तो उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे महिला की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी फुरकान को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है।

आपको बता दें, इस घटना से स्थानीय समुदाय में आक्रोश फैल गया है। दलित संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *