Bulandshahr: बीते दिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दलित दूल्हे की बारात पर डीजे बजाने को लेकर हमला हुआ. यह घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव धमरावली में हुई. दूल्हे के पिता ने कहा कि शादी से पहले हमें चेतावनी दी गई थी कि शादी में डीजे न बजाया जाए. हमने इस संबंध में पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारे में बताते है.
जानें क्या है पूरा मामला ?
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के धमरावाली गांव में दलित युवक की घोरचढ़ी रोकने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. दलित परिवार का आरोप है कि गांव के ऊंची जाति के लोगों ने डीजे बजाने और घोरचढ़ी पर रोक लगा दी थी. दलित युवक अरुण भारती की घोरचढ़ी जब गांव की गलियों से होती हुई ऊंची जाति के मोहल्ले में पहुंची तो विवाद बढ़ गया. ऊंची जाति के लोगों ने लाठी-डंडों और ईंटों से हमला कर दिया, जिससे दोनों पक्षों में झड़प हो गई और कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है. पुलिस ने 29 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है. रात से ही पुलिस मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. दूल्हे के पिता सुरेंद्र का कहना है कि दलित होने की वजह से उनके बेटे की शादी में बाधा डाली गई. ऊंची जाति के लोगों ने डीजे बंद करा दिया, मंदिर में ताला जड़ दिया और लोगों के साथ मारपीट की.
और पढ़े : Ajmer News: जातिवादियों का इतना डर? 75 पुलिसकर्मियों के घेरे में निकली दलित दूल्हे की बारात
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
वहीं, भाजपा पिछड़ा एवं दलित मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बुलंदशहर सांसद डॉ. भोला सिंह ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके अलवा दलित संगठनो और दलित समुदाय का कहना है कि जल्द से जल्द इस मामले में करवाई की जाये नहीं तो पूरा दलित समुदाय एकजुट होकर बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जायेगा.