प्रेम की खौफनाक सजा दलित युवक का सिर धड़ से अलग, अंतरजातीय प्रेम बना जानलेवा

Murder Case, Dalit Murder Case in Amity
Source: Google

Amity news: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक दलित युवक की हत्या की घटना बेहद चिंताजनक है, विशेष रूप से जब इसे एक प्रेम संबंध का परिणाम बताया जा रहा है। यह घटना दक्षिणी जिले की है, जहां एक दलित युवक को गांव की क्षत्रिय जाति की युवती के साथ प्रेम संबंध बनाने के कारण गंभीर नतीजों का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ अपराधियों ने उस युवक की हत्या उस समय की जब वह गांव के बाहर एक पोल्ट्री फार्म पर ठहरा हुआ था। तो चलिए आपको, इस लेख में  पूरी घटना के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करते हैं।

और पढ़े: देवरिया में दलित उत्पीड़न, पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत दो पर मामला दर्ज

जानें क्या है पूरा मामला?

हाल ही में उत्तर प्रदेश से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहाँ एक दलित युवक कि दिनदहाड़े बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी है दरअसल, यह पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के अल्पायु का पुरवा गांव का है जहां एक दलित युवक को गांव की ही क्षत्रिय बिरादरी की लड़की से प्रेम करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। शिवम कोरी पुत्र छोटेलाल गांव के बाहर बने पशुपालन फार्म का केयरटेकर था। शिवम मठ की भी बदमाशों ने हत्या कर दी थी।

बीती शाम करीब 6 बजे एक अज्ञात बदमाश शिवम के पशुपालन फार्म पर आ रहा था और शिवम के गर्दन पर डंडे से गोली मार दी और उसे अपना बेटा समझकर वहां से भाग गया। कुछ देर बाद जब पशुपालन फार्म से केरल में शिवम की खोज शुरू हुई तो अन्य ग्रामीण शिवम को उसके अवशेषों के साथ जामो ले गए जहां कुछ मिनट बाद शिवम की मौत हो गई।

और पढ़े: राजस्थान के दलित मजदूरों पर कोरबा में कहर, मामूली बात पर करंट से पिटाई उखाड़े नाखून

पीड़ित का आरोप

मृतक युवक शिवम के चाचा जगन्नाथ ने दावा किया है कि शिवम गांव की क्षत्रिय समुदाय की एक लड़की से प्यार करता था। उसके परिवार वाले इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने शिवम को जेल भिजवाया था, जिसके चलते उनके बीच रंजिश चल रही थी। जगन्नाथ का कहना है कि आज उन्हीं विरोधियों ने धारदार हथियार से शिवम की बेरहमी से हत्या कर दी।

आपको बता दें, इस मामले को लेकर गांव में तनाव का माहौल है जिसके चलते गाँव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि गांव में किसी तरह की हिंसा न हो और शांति बनी रहे। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बताया कि जिस जगह पर घटना हुई है, वहां कुछ शराब और कांच की बोतलें मिली हैं। इसके अलावा पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *