Dalit beaten in Fatehpur: बीते शनिवार उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दलित व्यक्ति की पिटाई का मामला सामने आया था, जिसमें आरोप था कि उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डाला गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ लोगों ने दलित व्यक्ति को धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया था, और जब उसने इसका विरोध किया, तो उसकी पिटाई कर दी गई। ब दूसरे पक्ष की ओर से भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें दावा किया गया है कि दलित व्यक्ति गांव के लोगों को इसाई धर्म के लिए प्रेरित कर रहा था।
और पढ़े : UP में ‘बर्बरता’ की सारी हदें पार दलित युवक का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया
जानें पूरा मामला
हाल ही में यूपी के फतेहपुर (Dalit beaten in Fatehpur) से एक विवादित मामला सामने आया था , जहाँ यूपी के फतेहपुर में कुछ लोगों को ईसाई धर्म में ले जाने का आरोप लगाते हुए दलित युवक को पीटने, धमकाने और सिर मुड़ाकर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी बनाया गया और वायरल किया गया है। यूपी के फतेहपुर में बर्बरता की सारी हदें पार कर देने वाला वीडियो सामने आया है।
जहां एक दलित युवक को लोगों को ईसाई धर्म में ले जाने का आरोप लगाते हुए दलित युवक को पीटने, धमकाने और सिर मुंडाकर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। घटना खागा कोतवाली के ऐलई गांव का है। हालांकि, अब मामले में जवाबी FIR दर्ज कराया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि दलित व्यक्ति ने गांव के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने की कोशिश की।
और पढ़े : थाने में बयान दर्ज कराते समय दलित व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
दर्ज करायी FIR
इस मामले में दोनों पक्षों ने एफआईआर दर्ज कराई हैं। एक एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि दलित युवक को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डाला गया था, जबकि दूसरी ओर, आरोपी पक्ष ने इसे झूठा आरोप बताया और अपनी तरफ से जवाबी एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा कि दलित व्यक्ति पर हमला किया गया और उसे गलत तरीके से फंसाया गया। वही रोहित दीक्षित की ओर से शिवबदन के खिलाफ जवाबी एफआईआर दर्ज कराया गया है। दर्ज शिकायत के आधार पर शिवबदन और तीन अन्य के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।
फतेहपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने इस मामले में कहा कि शिवबदन की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें उसने आरोप लगाया है कि उसके गांव के लोगों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। एएसपी ने कहा कि हालांकि ग्रामीणों की ओर से शिवबदन पर ईसाई धर्म अपनाने का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। जांच चल रही है और एकत्र किए गए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।