Etah Dalit Murder case: हाल ही में उत्तर प्रदेश के एटा जिले से दिल हेलने वाली खबर सामने आई है जहाँ संपत्ति विवाद को लेकर एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े: मुस्लिम पिता का क्रूर कृत्य, दलित से प्रेम विवाह करने पर बेटी का सिर काटा
गोली मारकर हत्या का प्रयास
उत्तर प्रदेश में हाल ही में कई हत्या के मामले सामने आए हैं। इसी कड़ी में एक और जघन्य अपराध सामने आया है जिसमें एक दलित युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। यह घटना जलेसर कस्बे में अंबेडकर जयंती की रैली से ठीक पहले हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, पुराने पेट्रोल पंप रोड पर स्थित जनता क्लीनिक पर काम करने वाले 35 वर्षीय अनिल कुमार को 40 वर्षीय दिनेश यादव ने गोली मार दी। फायरिंग में गंभीर रूप से घायल अनिल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद दलित नेता तुरंत मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुलिस ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश यादव को अवैध देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम भावना विमल और पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया। घायल अनिल की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे आगरा रेफर कर दिया गया है।
और पढ़े: Uttar Pradesh: अंबेडकर जयंती जुलूस में आपत्तिजनक नारेबाजी से भड़की हिंसा, मथुरा में चार घायल
पुरानी रंजिश का परिणाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है और इसका अंबेडकर जयंती रैली से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि आरोपी दिनेश यादव अनिल कुमार के नियोक्ता राम बाबू पर दुकान खाली करने का दबाव बना रहा था, जिसके चलते यह घटना हुई। इसके अलावा एटा के सर्किल ऑफिसर नीतीश गर्ग ने कहा, “दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि न तो रामबाबू और न ही अनिल कुमार ने पहले कभी इन धमकियों की कोई शिकायत दर्ज कराई थी। अब पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।