Prayagraj News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के यमुनानगर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां एक दलित युवक देवी शंकर को कथित तौर पर गेहूं के बोझ में जिंदा जला दिया गया। घटना करछना थाना क्षेत्र के इसोटा गांव की है। वही परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने शनिवार रात करीब 8 बजे देवी शंकर को गेहूं का बोझ बांधने के लिए बुलाया, जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को जला दिया गया। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े: Madhya Pradesh: दलित दूल्हे को संविधान दिवस पर भी मंदिर में प्रवेश नहीं मिला
जानें क्या है पूरा मामला?
बीते दिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से मानवता को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है जहाँ उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुए ट्रिपल मर्डर के बाद प्रयागराज कमिश्नरेट के यमुनानगर के एक गांव में खौफनाक वारदात सामने आई है। परिजनों ने एक युवक को गेहूं के बोझ के नीचे जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद शव को जलाया गया है।
दरअसल, रविवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर बाग में दलित युवक देवीशंकर का अधजला शव देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद मृतक के पिता अशोक कुमार ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ हत्या, साक्ष्य मिटाने और जातिगत द्वेष की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
आपको बता दें, घटना के बाद गांव में तनाव है, जिसके चलते एसीपी करछना वरुण कुमार, एसडीएम करछना तपन मिश्रा, थाना प्रभारी नैनी, औद्योगिक, कौंधियारा समेत भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच गया। जिसके बाद फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
करछना पुलिस ने गांव के ही दिलीप सिंह, अजय सिंह, विनय सिंह, मनोज सिंह, सोनू सिंह, शेखर, मोहित व अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मौके से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी दिलीप उर्फ छोट्टन फरार है। मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। वह मजदूरी करता था। उसकी एक बेटी काजल व दो बेटे सूरज व आकाश हैं। उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है
राज्य सरकार पर सवाल उठे
इसके अलावा आपको बता दें कि विपक्षी दलों ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।