Hapur: नहीं थम रहा दबंगों का कहर दलित छात्र को बेरहमी से पीटा, मारपीट का मामला दर्ज

Dalit student BEATEN, Hapur news
Source: Google

Hapur News : हाल ही में उत्तर प्रदेश के हापुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई हैं जहाँ है दलित छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई, जिस के मारपीट का ये विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. तो चलिए आपको इस लेख में इस पुरे मामले के बारें में बताते हैं और इस बारें में भी की इस तरह घटनाएं समाज में किस तरह का प्रभाव डालती हैं.

और पढ़े: Karnataka Crime News: जय भीम गाना बाजने पर दो दलितों की बेरहमी से पीटाई

सरेआम दलित छात्र की पिटाई 

उत्तर प्रदेश (UP) के जनपद हापुड़( Hapur)  में एक दलित छात्र के साथ इतनी बर्बरता हुई है कि दलित छात्र कि दो युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, दबंगों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दबंग युवकों की पिटाई से छात्र बुरी तरह घायल हुआ है. घटना के बाद पीड़ित युवक के परिवारीजनों की तहरीर पर आरोपी दबंग युवकों के खिलाफ पुलिस ने कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों के गिरफ्तार किये जाने का दावा किया है.

वही घटना की जानकारी के मुताबिक हापुड़ के फ्रीगंज रोड स्थित गंगापुरा निवासी जतिन कक्षा 12वीं का छात्र है. बीते कुछ दिन पहले पीड़ित छात्र जतिन का विवाद किसी बात को लेकर एकेपी इंटर कॉलेज के पीछे रहने वाले वंश और वासु से हो गया था.  जिसके बाद बदले के भाव से बीती शाम को वंश और वासु दोनों मिलकर किसी बहाने से जतिन को अपने साथ देवलोक टंकी के पास ले गये और उन्होंने वहां उसकी जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी.

हमलावरों की तलाश में पुलिस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में पुलिस अधिकारी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित दलित छात्र के चाचा की तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है. वंश और वासु दोनों हमलावरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. घटना से जुड़ा मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

और पढ़े: Kerala: दलित छात्र के साथ जातिगत भेदभाव, प्रदर्शनकारियों ने शिक्षिका को निलंबित करने की मांग

इस घटना के बाद हमें क्या करना चाहिए

इसके अलवा आपको बता दें , इस तरह की घटनाएं समाज के लिए एक कलंक हैं और यह दर्शाती हैं कि हमें अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। जैसे कि पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वही पीड़ित को हर संभव मदद प्रदान की जानी चाहिए और उसे न्याय मिलना चाहिए.  इसके अलवा समाज में जागरूकता फैलानी होगी और लोगों को जातिगत भेदभाव के खिलाफ खड़ा होना होगा और शिक्षा के माध्यम से लोगों में समानता का भाव पैदा करना होगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *