Patna news: हाल ही में बिहार से एक खबर सामने आई है जहाँ 28 फरवरी को पटना में दलित समागम सम्मेलन होगा। यह सम्मेलन हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य दलित समुदाय के लोगों को एक मंच पर लाना और उनकी समस्याओं पर चर्चा करना है।
दलित सम्मेलन
बिहार में इन दिनों होने वाले चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, ऐसे में सभी पार्टियां दलितों को अपना आधार बनाकर अपनी पार्टियों के लिए प्रचार कर रही हैं। इसी बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी बड़ा ऐलान किया है, जी हां हाल ही में जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) (सेक्युलर) के राष्ट्रीय सचिव नीलेश कुमार सिंह ने कहा कि 28 फरवरी को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) पटना के गांधी मैदान में दलित समागम सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इसमें बिहार के सभी जिलों से हम पार्टी के कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को लखीसराय में हम पार्टी के जिला कमेटी व प्रखंड अध्यक्षों व सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई और रणनीति तय की गई।
पटना में आयोजित दलित समागम सम्मेलन में लखीसराय जिले से पांच हजार दलित भाग लेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पार्टी अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर यह सम्मेलन आयोजित कर रही है। जिसमें गरीब, शोषित व वंचित समाज के हक व न्याय के लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के आह्वान पर ऐतिहासिक महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन हम पार्टी (Hindustani Awam Morcha) द्वारा अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा है, जिसमें गरीब शोषित और वंचित समाज के हक और न्याय के लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के आह्वान पर ऐतिहासिक महाजुटान की जा रही है।
जानें दलित सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य
- दलित समाज के लोगों को एक मंच पर लाना और उनकी समस्याओं पर चर्चा करना इसके अलवा दलितों के अधिकारों पर चर्चा करना आदि महत्वपूर्ण चीजे।
- सम्मेलन में बिहार के सभी जिलों से हम पार्टी के कार्यकर्ता भाग लेंगे।
- हम पार्टी अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर यह सम्मेलन आयोजित कर रही है, जिसमें गरीब, शोषित और वंचित समाज के अधिकार और न्याय के लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के आह्वान पर ऐतिहासिक महाजुटान का आयोजन किया जा रहा है।
- सम्मेलन को पार्टी के संस्थापक केंद्र सरकार के मंत्री जीतन राम मांझी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी संबोधित करेंगे।