Jamui Keshopur News: दलितों ने बीडीओ से लगाई गुहार, कहा- रास्ते का करे निर्माण

Dalit community, Jamui Keshopur News
Source: Google

Jamui Keshopur News: हाल ही में दलित समाज के लोगों ने रास्ते की मांग को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) से मुलाकात की। यह मुलाकात विभिन्न स्थानों पर हुई, और इसके कारण भी अलग-अलग थे। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है.

और पढ़े : Patna: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने 28 फरवरी को पटना में दलित सम्मेलन की घोषणा की

जाने क्या है पूरा मामला ?

केशोपुर गांव के दलित समाज के लोग का रास्ता बंद हो जाने की समस्या के समाधान को लेकर विनोद दास के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण ने बीडीओ रवि जी से मिले. ग्रामीणो ने बताया कि केशोपुर विद्यालय परिसर की चहारदीवारी बनने से हम लोगो का रास्ता बंद हो गया है. ग्रामीण सीता देवी, सबिया देवी, रेखा देवी, संजय सिंह, आझो देवी, सुरेंद्र दास, रुणा देवी, सामंती देवी, सुनैना देवी सहित अन्य मौजूद ग्रामीणों ने बीडीओ से गांव से निकलने के लिए विद्यालय होकर आवागमन करने के लिए एक रास्ता मुहैया किये जाने की मांग की.

बीडीओ ने ग्रामीणों को बताया कि विद्यालय की चहारदीवारी का कार्य शिक्षा विभाग से करवाया जा रहा है. लेकिन इस मामले की जांच को लेकर बीईओ को जांच करने के लिये कहा. डीईओ व जिला के वरीय पदाधिकारी के समक्ष समस्या को रखते हुए समाधान कराने की कोशिश की जायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमलोगों के लिए रास्ता मुहैया नहीं होती है, तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.मौके पर कई लोग मौजूद थे.

और पढ़े : Bihar news: दलित बस्ती में दहशत, घर तोड़कर दलित मजदूर किया बेदखल

विभिन्न राज्यों में बीडीओ से मुलाकात

जैसे कि आप ने उपर पढ़ा की बिहार के जमुई के केशोपुर गांव के दलित समाज के लोग का रास्ता बंद हो जाने की समस्या को लेकर दर्जनों लोगो ने बीडीओ से मुलाकात के ठीक उसी तरह  मध्य प्रदेश में भी…गांव के लोगों द्वारा श्मशान घाट की ओर जाने वाला रास्ता रोके जाने पर दलित समाज के लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया. इसके अलवा उनका कहना था कि उन्हें अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं दी जा रही है. दूसरी और उत्तर प्रदेश में भी…शादी समारोह के दौरान रास्ते को लेकर विवाद हुआ, जिसमें दलित दुल्हन की बहनों के साथ मारपीट की गई. दलित समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और बीडीओ से रास्ता मुहैया करवाने कि मांग की है.

आपको बात दें, इन सभी घटनाओं से पता चलता है कि दलित समाज के लोगों को अक्सर रास्ते और सार्वजनिक स्थानों के उपयोग से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *