जौनपुर में सिंचाई करने गये दलित पति-पत्नी दोनों लापता, रहस्यमय मामला

Dalit couple missing, Jaunpur Khutahan News
Source: Google

Jaunpur Khutahan News: बीते रविवार जौनपुर से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहाँ एक दलित पति-पत्नी का सिंचाई करने जाते समय लापता होना और खेत पर उनकी साइकिल, चप्पल और फावड़ा मिलना कई सवाल खड़े करता है। वही गाँव कह रहे है हो सकता है कि दंपति का अपहरण किया गया हो या फिर उनके साथ कोई और अनहोनी हुई हो। तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारें में बताते हैं…

और पढ़े: Chhatarpur News: दलित युवाओं ने बांटा प्रसाद, प्रसाद खाने वालों का सामाजिक बहिष्कार

दलित पति-पत्नी दोनों लापता

हाल ही में, जौनपुर खुटहन थाना क्षेत्र के विशुनपुर ग्राम पंचायत के मलूकपुर गांव में रविवार की भोर खेत की सिंचाई करने गए दलित दंपति खेत से ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। देर शाम तक उनको घर न लौटने पर स्वजन परेशान हो गए। जिसके बाद परेशान परिजन मौके पर स्थनीय पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाने गए,  पुलिस ने मामला दर्ज जाँच शुरू कर दी है। जहाँ  पुलिस ने खेत में फावड़ा, साइकिल और चप्पल बरामद किया है।

वही आस पास तलाश के बाद देर रात दर्जनों ग्रामीण थाने पर पहुंच गए। दंपति के लापता होने की खबर लगते ही थाने पर सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान व एसपी सिटी अरविंद वर्मा, एसडीएम राजेश चौरसिया मौके पर पहुंच गए। दंपति की पुत्री ने बगल के चकदार तीन सगे भाइयों और भतीजे पर हत्या का अंदेशा जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि इनके द्वारा चकों की मेड़ पर बांस बल्ली के सहारे नंगा तार घेरा गया है। जिसमें करंट छोड़ा गया है। जिसकी चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई।

और पढ़े: Karnataka Crime News: जय भीम गाना बाजने पर दो दलितों की बेरहमी से पीटाई

घटनास्थल की जाँच 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस इस मामले की हर एंगल से जाँच कर रही है। पुलिस के द्वारा गांव में दंपति से किसी के साथ पुरानी रंजिश से लेकर विभिन्न दृष्टिकोणों से घटना की छानबीन कर रही है। घटना से आक्रोशित दर्जनों ग्रामीण देर रात लगभग साढ़े दस बजे थाने पर जमा हो गए। एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा व क्षेत्राधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच टार्च की रोशनी में घटनास्थल का निरीक्षण किए। आश्वासन दिया कि बहुत जल्द घटना का पर्दाफाश कर दिया जायेगा।

उसी दौरान वादिनी सरिता के बयान व तहरीर के आधार पर कमलेश सिंह को 07 जनवरी को फिरोजपुऱ से  गिरफ्तार किया गया जहाँ कमलेश सिंह यह स्वीकार किया गया कि अपनी फसल को जानवरो से बचाने के लिए खेत में उसने स्टील का तार लगाकर खेत को घेरा हुआ था। ताकि जानवरो को बिजली का झटका लग सके और वे भाग जाए इत्तफाक से इस करेन्ट की चपेट में रामचरित्र व उनकी पत्नी किस्मत्ती देवी आ गयी और दिनांक 05.01.2025 को जब सुबह कमलेश सिंह अपने खेत मे पहुचा तो बिजली के करंट से रामचरित्र व किस्मत्ती देवी को मरा हुआ पाया। यह सब देखकर कमलेश डर गया और अपने घर से अपनी बोलेरो जीप लाकर उससे अपने भाई अखिलेश के साथ दोनो के शव को बासूपुर नहर में डाल दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *