Kasganj news: कासगंज के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 दलित किशोरी का शव उसके घर में मिला है और उसकी 15 वर्षीय बहन लापता है। परिजनों ने गाँव वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
Also Read: Sonbhadra News: विधायक का चालक बना दरिंदा, दलित युवती से प्रयागराज में किया दुष्कर्म
जानें क्या है पूरा मामला ?
हाल ही में उत्तरप्रदेश के कासगंज जिले से दिल-दहलाने वाली वाली खबर सामने है, जहाँ एक 12 वर्षीय दलित नाबालिक किशोरी कि निर्मय हत्या कर दी गयी है। वही 15 वर्षीय नाबालिग लड़की गायब है, जिसके बाद से आरोपी फरार है। दरअसल, कासगंज जिले के कोतवाली सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के नगला जाटवान गांव में एक दलित किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की घटना सामने आई है। शनिवार सुबह, 12 वर्षीय किशोरी का शव उसके घर में पाया गया। इस घटना के समय किशोरी के माता-पिता खेत पर काम कर रहे थे।
स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी। इस घटना के पश्चात मृतक की 15 वर्षीय बहन भी अचानक लापता हो गई है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस उसकी खोज में जुटी हुई है।
Also Read: Telangana News: इंटरकास्ट मैरिज के कारण हुई दलित युवक की हत्या? दर्ज हुआ ऑनर किलिंग का मामला
नौ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मौके पर पहुची पुलिस ने पीड़ित पिता ने नौ आरोपियों के खिलाफ बेटी की हत्या, दूसरी बेटी के अपहरण और दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। गांव के बबलू, रवि, नेत्रपाल, राजभान, अंकित, राजाराम, सत्यवीर, दयाराम और रामबाबू पर हत्या, दलित उत्पीड़न और बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है।
वही पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने लापता नाबालिग को सोरोंजी थाना क्षेत्र के नगरिया इलाके से सुरक्षित बरामद कर लिया है। इसी क्रम में, हत्या के आरोपी बबलू को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इन दोनों से गहन पूछताछ कर रही है। बरामद नाबालिग का चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा और उसके बयान को न्यायालय में दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके साथ ही, पुलिस ने और तीन व्यक्तियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके अलवा एएसपी राजेश भारती ने बताया कि लापता नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया है। एक आरोपी बबलू को भी गिरफ्तार किया है। अभी जांच चल रही है।