Kushinagar news: हाल ही में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ने से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक दलित युवती ने एक युवक पर छेड़खानी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। जिसक बाद पीडिता के पिता ने स्थनीय थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है। तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े : Sonbhadra : दुद्धी में दलित नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी, आरोपी प्रधान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई
जानें क्या है पूरा मामला?
दलितों के खिलाफ अत्याचार के मामलों में यूपी सबसे आगे, एसटी के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध दर्ज करने में मध्य प्रदेश सबसे आगे सामाजिक न्याय मंत्रालय की रिपोर्ट से पता चलता है कि 2024 में दलितों पर अत्याचार के मामले में उत्तर प्रदेश में 12,287 मामले, राजस्थान में 8,651 और मध्य प्रदेश में 7,732 मामले दर्ज किए गए। इसी -बीच एक फिर उत्तरप्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहाँ दलित युवती ने एक युवक पर छेड़खानी आरोप लगाया है।
दरअसल, खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को एक युवक द्वारा परेशान करने, पीछा करने व छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आने के बाद खड्डा पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र के उक्त गांव निवासी एक महिला ने खड्डा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी पुत्री को गांव के ही एक समुदाय विशेष का युवक परेशान करता है तथा अभद्र टिप्पणी भी करता है, विरोध करने पर आरोपी युवक उसे जान से मारने की धमकी देता है तथा अश्लील वीडियो वायरल करने की भी धमकी देता है।
और पढ़े : Sambhal News: दलित महिला का अपहरण, ई-रिक्शा का इंतजार करते समय दूसरे समुदाय के युवक ने किया अगवा
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने तहरीर के आधार पर खड्डा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 352, 351(3), 74, 3(1)डी, 3(1)डी के तहत मुकदमा दर्ज कर इस मामले कि जांच शुरू कर दी है। वही इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक का शांतिभंग में चालान भी कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।