Lakhimpur-khiri: दलित दंपति से मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया केस

Dalit Couple Beaten Up, Lakhimpur-khiri News
Source: Google

Lakhimpur-khiri News – हाल ही में उत्तर प्रदेश पिपरिया कप्तान गांव, मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी से चौकाने वाली खबर सामने आई है जहाँ एक दलित व्यक्ति के सिर पर ईंट फेंकी गई, और उसके बाद आरोपी ने घर में घुसकर पति-पत्नी को लात-घूसों और डंडों से पीटा। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।

और पढ़े :Rajasthan: दलित के बाल काटने से नाई का इनकार, मामला गरमाया

जानें क्या है पूरा मामला?

बीते दिन उत्तर प्रदेश के मोहम्मदी पिपरिया कप्तान गांव से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक दलित दंपत्ति पर पास में ही रहने वाले पड़ोसी ने अचानक ईंट से हमला कर दिया, जिसके बाद जब पीड़ित दंपत्ति विरोध करने गए तो पड़ोसी ने उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी और जान से मरने कि धमकी दे दाल दी।

जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुट्ठी पत्नी पूसे ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि रात करीब 10 बजे वे परिवार के साथ आंगन में बैठे थे, तभी उनके पड़ोसी राकेश निवासी गोकर्ण ने घर के बाहर ईंट फेंकी, जिससे पूसे की पत्नी के सिर पर चोट लग गई।

और पढ़े : Uttar Pradesh: बखिरा में दलित युवक की बेरहमी से पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया केस

दर्ज हुई प्राथमिकी

शिकायत करने पर आरोपी दीवार फांदकर घर में घुस आए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे और लात-घूंसे भी मारने लगे। इस पर आरोपी ने जातिसूचक शब्दों में गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जेपीय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ अरुण कुमार सिंह को सौंप दी है। वही पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। बता दें, इस हमले के बाद से परिवार में तनाव के माहौल बना हुआ है।

आपको बता दें, दलितों के खिलाफ हिंसा आम बात है। उन्हें शारीरिक और यौन हिंसा का शिकार होना पड़ता है। उनके घर जला दिए जाते हैं और उनकी संपत्ति नष्ट कर दी जाती है। दलितों के खिलाफ अत्याचार एक जटिल समस्या है जिसके लिए बहुआयामी दृष्टिकोण की आवश्यकता है। दलितों को न्याय और समानता मिले यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार, नागरिक समाज और व्यक्तियों को मिलकर काम करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *