Lakhimpur News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक दलित किसान पर जमीनी विवाद के चलते चार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब किसान अपने खेत में गन्ने की फसल काट रहा था। हमले के बाद पीड़ित किसान को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े: Hardoi: दलित की मौत, कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार की भूख हड़ताल की चेतावनी
जानें क्या है पूरा मामला?
दलित उत्पीड़न भारत में एक गंभीर सामाजिक समस्या है जो सदियों से चली आ रही है। दलित, जिन्हें पहले “अछूत” माना जाता था, भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर हैं और सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से भेदभाव और हिंसा का सामना करते हैं। जी हाँ, ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जहाँ लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र में एक दलित किसान पर हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित पट्टे (54) पुत्र कंधईलाल ने चार लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित किसान का आरोपियों के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोपियों ने किसान पर हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित किसान के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है। घटना 2 जनवरी 2025 को सुबह करीब 9 बजे की है। पट्टे अपने खेत में गन्ना काट रहा था। इसी दौरान गांव के राजेश शुक्ला, सुबोध मिश्रा, सीमा शुक्ला और राहुल शुक्ला लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे। आरोपियों ने पीड़ित को जातिसूचक गालियां दीं और खेत से निकल जाने की धमकी दी।
पीड़ित का बयान
पीड़ित ने बताया कि उक्त भूमि (गाटा संख्या 106 व 108) करीब 5 वर्ष पूर्व 18 मार्च 2019 को उपजिलाधिकारी मोहम्मदी के आदेश से उसे दी गई थी। पीड़ित ने जब यह बात आरोपियों को बताई तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित की आवाज सुनकर उसकी पत्नी व बेटा मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर मोहम्मदी पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी द्वारा की जाएगी।
और पढ़े: Udham Singh Nagar News: दलित कांग्रेस नेता के साथ मारपीट! परिवार को सुरक्षा देने की हुई मांग