Lucknow News: दबंगों ने किया दलित परिवार की पुश्तैनी जमीन पर कब्जा, पुलिस ने दी जमीन बेचने कि सलाह

Dalit land issue, Lucknow News
Source: Google

Lucknow News: हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दलित परिवार की पुश्तैनी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों ने उनकी जमीन पर दीवार बनाकर उन्हें उनकी जमीन से बेदखल कर दिया है। जिसके बाद पूरे परिवार में तनाव का माहौल है। तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारे बताते है।

और पढ़े : Koderma News: भगवान रविदास जी की मूर्ति स्थापना को लेकर हिंसक झड़प, पुलिसकर्मी समेत कई घायल

जानें क्या है पूरा मामला ?

देश में इतने सख्त कानून होने के बावजूद दलितों के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जी हां, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है, जहां दबंगों ने एक दलित परिवार पर कहर बरपाया है।पीड़ित परिवार के अनुसार, उनकी पुश्तैनी जमीन पर दबंगों की नजर थी। दबंग कई दिनों से उन्हें जमीन खाली करने की धमकी दे रहे थे। कुछ दिन पहले दबंगों ने उनकी जमीन पर दीवार खड़ी कर दी और उन्हें जमीन से निकाल दिया।

पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वही पुलिस ने पीड़ित परिवार को अपनी जमीन बेचने की सलाह देकर मामले को रफा-दफा कर दिया। जिसके बाद पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाता हुआ इधर-उधर भटक रहा है। इसके अलवा पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़े : Mainpuri News: समाजवादी पार्टी के गढ़ में दलित पर हमला! बाजार से लौट रहे दलित युवक को दबंगों ने पीटा

पीड़ित परिवार के पास हैं जमीन के सारे कागजात

पीड़ित दलित परिवार की जमीन पर दबंग लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिए जाने के बाद लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के देवपुर निवासी अमित कुमार रावत की सोन नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास पुश्तैनी जमीन है जिसका प्लाट नंबर 350 है। अमित कुमार रावत का कहना है कि यह जमीन अनुसूचित जाति की है और उनके पास इस जमीन से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज जैसे वर्तमान खतौनी, नक्शा, लेखपाल की रजिस्टर्ड आईजीआरएस रिपोर्ट, जोत बही आदि मौजूद हैं। इसके बावजूद क्षेत्र के कुछ दबंग लोग उस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

अमित कुमार रावत ने बताया कि 9 फरवरी को प्रदीप कुमार यादव नामक दबंग व्यक्ति 150 से अधिक मजदूरों, 50 से अधिक वकीलों व अन्य दबंगों के साथ रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित पुश्तैनी जमीन पर पहुंचा और दीवार बनाने लगा। इस दौरान जब घर की महिलाओं ने उनका विरोध किया तो दबंगों ने वकीलों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और गाली-गलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे।

शिकायत लेकर DCP कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार

पीड़ित अमित ने बताया कि जब वह शिकायत लेकर स्थानीय थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उसे अपनी जमीन बेचने या स्टे लेने की सलाह दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को दबा दिया। वही अब पीड़ित परिवार न्याय पाने के बुधवार को DCP कार्यालय पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें मिलाने नहीं दिया और कहा कि समाधान दिवस पर आकर अपनी शिकायत का समाधान पाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *