Manoj Bharti Profile: कौन हैं प्रशांत किशोर के जन सुराज पार्टी के पहले दलित कार्यवाहक, जानें मनोज भारती की प्रेरणादायक कहानी

Manoj Bharti, Manoj Bharti biography
Source: Google

Manoj Bharti Profile: चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की नवगठित जन सुराज पार्टी ने अपने पहले कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में मनोज भारती को चुना है। भारतीय विदेश सेवा (IFS) में लंबे समय तक सेवाएं दे चुके मनोज भारती का नाम पार्टी की अध्यक्षता के लिए 100 संभावित नामों की सूची से चुना गया था। यह घोषणा प्रशांत किशोर ने पार्टी की स्थापना दिवस के दौरान की थी।

कौन हैं मनोज भारती? (Manoj Bharti Profile)

मनोज भारती का संबंध बिहार के मधुबनी जिले से है। वे अनुसूचित समाज से आते हैं और अपनी मेहनत व काबिलियत के दम पर इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा बिहार के जमुई जिले के एक सरकारी स्कूल से पूरी की। बाद में नवोदय विद्यालय में पढ़ाई की, जहां से उनका चयन आईआईटी कानपुर के लिए हुआ। उन्होंने आईआईटी कानपुर से बीटेक (इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स) और आईआईटी दिल्ली से एमटेक की डिग्री हासिल की। 1988 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर भारतीय विदेश सेवा में कदम रखा।

विदेश सेवा में चमकता करियर

मनोज भारती ने अपने करियर में भारत का प्रतिनिधित्व कई देशों में किया। वे इंडोनेशिया, तिमोर लेस्ते, यूक्रेन, और बेलारूस में भारत के राजदूत रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने म्यांमार, तुर्किये, नेपाल, नीदरलैंड, और ईरान में भी विभिन्न राजनयिक भूमिकाएं निभाईं। विदेश मंत्रालय में उन्होंने सचिव (प्रशासन) के रूप में भी सेवाएं दीं।

जन सुराज पार्टी में नेतृत्व की नई शुरुआत – मनोज भारती का कार्यकाल मार्च 2025 तक रहेगा, जिसके बाद नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि “मनोज को केवल दलित समुदाय से होने के कारण नहीं, बल्कि उनकी काबिलियत के आधार पर चुना गया है।” मनोज भारती के नाम की घोषणा के साथ ही उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया।

प्रशांत किशोर की विचारधारा और पार्टी का लक्ष्य

प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी की स्थापना बिहार को एक बेहतर और आत्मनिर्भर राज्य बनाने के उद्देश्य से की है। उन्होंने कहा,

  • “हमारा लक्ष्य ऐसा बिहार बनाना है, जहां बिहारी गर्व से सिर उठाकर जी सकें।”
  • “हम राज्य में शराबबंदी को खत्म करेंगे और विकास का नया मॉडल पेश करेंगे।”
  • “यह मंच सभी विचारधाराओं का स्वागत करता है, चाहे वह नमाजी हों या शाखा चलाने वाले। हमारी सोच ‘ह्यूमेन फर्स्ट’ है।”

जन सुराज के झंडे में महात्मा गांधी और भीमराव आंबेडकर की तस्वीरें होंगी, जो पार्टी के विचारधारा और मूल्यों को दर्शाती हैं।

मनोज भारती का चुनाव: प्रशांत किशोर की रणनीति

प्रशांत किशोर ने बताया कि अध्यक्ष चुनने के लिए उन्होंने 100 नामों की सूची मंगवाई थी, जिनमें से मनोज भारती का नाम अंतिम रूप से तय हुआ। उन्होंने कहा, “हमने वादा किया था कि दलित समाज का कोई व्यक्ति ही अध्यक्ष बनेगा। जिसकी जितनी संख्या है, उसे उतनी भागीदारी दी जाएगी। हर समाज में काबिल व्यक्ति होते हैं, और हमने इस पर ध्यान दिया।”

बिहार के विकास का वादा

प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलाएगी, बल्कि बिहार को आत्मनिर्भर और विकासशील बनाने के लिए काम करेगी। उन्होंने राज्य में बेरोजगारी, शिक्षा, और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर जोर देने का वादा किया।

मनोज भारती का चयन जन सुराज पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उनकी शैक्षणिक योग्यता, राजनयिक अनुभव और सामाजिक पृष्ठभूमि उन्हें इस भूमिका के लिए आदर्श बनाते हैं। प्रशांत किशोर की यह पहल बिहार की राजनीति में एक नई दिशा देने का प्रयास है, जो समावेशिता और काबिलियत को प्राथमिकता देती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *