Merrut news: हाल ही में दलित दूल्हे की बारात पर हमले, लूटपाट और हिंसा की खबरें सामने आई हैं। ये घटनाएं भारत के विभिन्न राज्यों में हुई हैं, और इनमें से कुछ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन घटनाओं ने दलित समुदाय में आक्रोश और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े : उत्तर प्रदेश में एक दलित पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर पथराव, 5 लोग गिरफ्तार
जानें क्या है पूरा मामला?
बीते शनिवार उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अत्यंत शर्मनाक घटना की सूचना आई, जिसमें एक दलित दूल्हे की बारात पर अचानक से हमला कर दिया गया। पुलिस की सुरक्षा में बाद में शादी करवाई गई और तीन हमलावर गिरफ्तार हुए। दलित दूल्हे की बारात पर दबंगों द्वारा हमला किए जाने और डीजे बजाने को लेकर सरधना के कालंदी गांव में जमकर हंगामा हुआ दरअसल, मेरठ के सरधना क्षेत्र में दलित समाज की बारात पर ठाकुर बिरादरी के दबंगों ने हमला कर दिया।
दूल्हे और बारातियों को पीटा गया, दूल्हे के भाई का सिर फट गया, वही बारात को दबंगो ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से पीटा था। इस दौरान बरात में दूल्हे सहित कई बाराती भी घायल हो गए थे। दूसरी और हमलावरों ने दूल्हे की दो सोने की अंगूठी, सोने का ब्रेसलेट और उसके चाचा के हाथ से बैग लूट लिया। बैग में 2 लाख रुपये थे। जिसकी इसकी रिपोर्ट थाना सरधना में दर्ज हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए है 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
और पढ़े :मध्य प्रदेश के दमोह में शादी में दूल्हे को बग्गी पर बिठाकर बारात निकालना दबंगों को नागवार गुजरा
डीजे बजाने को लेकर विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले को लेकर दुल्हे संजीव ने बताया जिन दबंगों से झगड़ा हुआ था वो ठाकुर बिरादारी के हैं। स्कोर्पियो गाड़ी से आए थे। किसी तरह हम भागकर सरधना थाने पहुंचे और हमने मामले कि रिपोर्ट दर्ज करवाई। वही दलित समुदाय से नगीना से मौजूदा सांसद चंद्रशेखर ने एक्स पर पोस्ट लिखी, मेरठ के सरधना में हमलावर खुलेआम धमकी दे रहे थे- डीजे सिर्फ हमारे यहां बजेगा! क्या बहुजन समाज को शादी करने की भी आजादी नहीं है? क्या दलित समुदाय को इस प्रदेश में अपनी खुशियां मनाने का अधिकार नहीं है? सीएम योगी दलित सम्मान और सुरक्षा की चाहे जितनी भी बात करें, लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि यूपी में बहुजन समाज पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है। इसीलिए वे बिना किसी डर के हमारे समाज को धमका रहे हैं।
मेरठ के कालिंदी गांव में दलित दूल्हे संजीव की बारात पर दबंगों ने हमला किया, जातिसूचक गालियां दीं, महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दूल्हे के भाई का सिर फोड़ दिया और लाखों की लूटपाट भी की।यह सिर्फ एक शादी पर हमला नहीं, बल्कि जातिवादी सोच का वीभत्स चेहरा है, जो बहुजन समाज की खुशियों… pic.twitter.com/kTPNBP2Jn4
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) March 1, 2025