Muzaffarnagar News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। दो चचेरे भाइयों पर सैलून से लौटते समय कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। तो चलिए आपको इस लेख में इस वारदात के बारे में जानते हैं। वही मुजफ्फरनगर में हुए इस दर्दनाक घटनाक्रम ने एक बार फिर समाज के सामने जातिगत भेदभाव और हिंसा के गंभीर मुद्दे को उजागर किया है।
और पढ़े: मल्लिकार्जुन खड़गे ने BJP पर बोला जोरदार हमला, आदिवासी महिलाओं को लेकर कही ये बात
जानें क्या हैं पूरा मामला ?
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली कस्बे के पाली गांव निवासी दलित युवक सन्नी की सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। दरअसल, सन्नी अपने कजिन शीलू के साथ हेयर कटिंग करवाकर घर लौट ही रहा था कि तभी गाँव के प्रधान रमेश के बेटे अंकुर ने अपने 8-10 दोस्तों के साथ मिलकर सन्नी और शीलू की पीटाई शुरू कर दी जैसे-तेसे करके शीलू बचकर भाग निकला लेकिन सन्नी की पीट-पीटकर मौके पर हत्या कर दी गई । घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां एक दलित युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे का उपचार जारी है।
वही, अब इस मामले पर पुलिस ने गाँव प्रधान रमेश के पुत्र अंकुर समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं। आरोपियों के कई परिजनों को पुलिस ने हिरासत मे लिया है। बुधवार को ही शव का पोस्टमॉर्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। वही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि यह 19 साल पुरानी रंजिश से सनी की हत्या हुई हैं जिसका लिंक पुलिस तलाश रही।
और पढ़े: Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैलून से लौटते वक़्त दिया वारदात को अंजाम
19 साल पुरानी रंजिश
गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी। ग्रामीणों ने पुलिस को हत्या की वजह क्रिकेट विवाद बताया है। ग्रामीणों ने बताया कि 2006 से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि 19 साल पुराने झगड़े का हत्या की वारदात से लिंक है या नहीं। परिजनों ने बताया कि सन्नी एक फैक्टरी में मजदूरी करता था। उसके पिता की पहले ही मौत हो गई थी। घर में उसका छोटा भाई आकाश, बहन हिमांशी और मां सरिता हैं। सन्नी ही अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के मुताबिक मौके से फोरेंसिक टीम ने खेत में पड़ी सनी की बाइक और फरार हुए हमलावरों की कार से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।
इसके अलवा हत्यारोपी बताए जा रहे व्यक्ति के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में बुधवार की सुबह मृतक सन्नी की मां सरिता देवी ने प्रधान रमेश पाल, उसके बेटे अंशुल के अलावा अनिल, पंकज, मयंक, अमन और पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।