Partapgarh news: हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से चौकाने वाली खबर सामने आई है जहाँ एक दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप, हत्या और उसके बाद हुए बवाल के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इस घटना के बाद रानीगंज थाने के इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े: UttarPradesh: जातिवाद की हदें पार शिक्षक ने दलित छात्र की उंगलियां तोड़ीं
जानें क्या है पूरा मामला?
जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में दुर्गागंज बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाले दलित युवती की ड्यूटी के दौरान रेप व हत्या मामले में अब एसपी ने एक बड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने दुर्गागंज बाजार में मामले को लेकर हुए बवाल में इंस्पेक्टर रानीगंज आदित्य कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज रोहित यादव को जिम्मेदार बनाया है, उन्होंने इस कारण इन्हें लाइन हाजिर भी कर दिया है।
घटना की जांच एसपी ने नामजदों से लेकर रानीगंज थाने के इंस्पेक्टर आदित्य कुमार सिंह और दुर्गागंज कमेटी के अध्यक्ष रोहित यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। इस घटना की जांच के लिए एसपी ने विशेष टीम गठित की है। पुलिस ने मामले में अस्पताल के हेड सहित 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
और पढ़े: Tamil nadu: दलित कर्मचारी पर हमला डीएमके नेता के बेटे की गुंडागर्दी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चार आरोपी गिरफ्तार
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने अपनी रिपोर्ट में दुर्गागंज में हुए दंगे के लिए इंस्पेक्टर रानीगंज आदित्य कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज रोहित यादव की लापरवाही को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। इसके चलते एसपी ने इंस्पेक्टर रानीगंज आदित्य सिंह और चौकी इंचार्ज रोहित यादव को निलंबित कर दिया है। एसपी ने रानीगंज थाने की कमान क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह को सौंपी है। एसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा कि इंस्पेक्टर रानीगंज आदित्य सिंह के अड़ियल रवैये के कारण दुर्गागंज में ग्रामीण भड़के हुए थे। इसके साथ ही एसपी ने कई अन्य पुलिस अफसरों का तबादला भी कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वही आसपुर देवसरा और नवाबगंज के थाना प्रभारियों की भी अदला-बदली की गई है। एसपी ने आसपुर देवसरा के थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को नवाबगंज थाने का प्रभार दिया है, जबकि धीरेंद्र ठाकुर को आसपुर देवसरा का प्रभारी बनाया गया है।