Pashupati kumar Paras: हाल ही में पटना कि कौटिल्य नगर की विधायक कॉलोनी स्थित दलित सेना के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक बुधवार को हुई। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि दलित सेना पूरे प्रदेश मे 5000 दलित चौपाल लगाये जाएगी। तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े : ASP Protest: दलित उत्पीड़न मामलों पर भीम आर्मी का प्रदर्शन समाप्त, ASP ने दिया कार्रवाई का भरोसा!
क्या कहा पशुपति कुमार पारस ने ?
बीते बुधवार को दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि दलित सेना पूरे राज्य में 5000 दलित चौपालों का आयोजन करेगी। इनमें दलितों पर हो रहे अत्याचार और शोषण के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी और केंद्र व राज्य सरकार की दलित विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। आपको बता दें कि कल दलित सेना प्रदेश के कार्यालय में कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक हुई थी।
पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हमने सभी जिला अध्यक्षों को संगठन को मजबूत करने और बायोडाटा नियुक्त करने का निर्देश भी दिया है। निश्चित रूप से बिहार में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सभी दलों ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है और हम उसी के अनुसार तैयारी भी कर रहे हैं। इसके अलवा पशुपति कुमार पारस ने कहा की वो 14 अप्रैल को बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर कि जयंती पर एक बड़ी रैली निकालेंगे।
और पढ़े : Sonbhadra News: विधायक का चालक बना दरिंदा, दलित युवती से प्रयागराज में किया दुष्कर्म
पटना में करेंगे बड़ी रैली
पशुपति कुमार पारस दलित सेना के बैनर तले 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली भी करेंगे। इस रैली के जरिए पशुपति कुमार पारस चुनाव से पहले अपनी ताकत भी दिखाएंगे। अब देखना यह है कि दलित सेना के बैनर तले 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में जो रैली पशुपति कुमार पारस करने जा रहे हैं, उसमें बिहार के दलित समुदाय से कितने लोग शामिल होते हैं। जिसमें पूरे बिहार से दलित सेना के कार्यकर्ता जुटेंगे। पार्टी बिहार में दलित उत्पीड़न, चौकीदार दफादार द्वारा शोषण के खिलाफ तथा पासी समाज के पुश्तैनी व्यवसाय ताड़ी उत्पादन और बिक्री के अधिकार के लिए संघर्ष करेगी।
इसके अलवा आपको बता दें, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि हम बिहार की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल हम सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कर रहे हैं। उस सम्मेलन को फिर बूथ स्तर तक ले जाया जाएगा।