Pilibhit News: 29 वर्षीय दलित महिला को किया निर्वस्त्र, 6 लोगों पर दर्ज हुई FIR

Dalit women harres, Pilibhit news
Source: Google

Pilibhit: हाल ही में पीलीभीत से एक शर्मनाक खबर सामने आई है जहाँ एक 29 वर्षीय दलित महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर धारदार हथियार से हमला किया गया, जबकि वह अपने पति के भाई को पीटने से बचाने की कोशिश कर रही थी। यह घटना खीरी थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव में गन्ने के खेत में हुई। छह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी शिकायत दर्ज की गई है, जो अब फरार हैं। तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारें में बताते है।

और पढ़े : UP: दिनदहाड़े दलित लड़की से हैवानियत, अपहरण कर चलती कार में किया रेप

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

बीते दिन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से दिल दहलाने वाले मामला सामने आया है जहाँ एक 29 वर्षीय दलित महिला को कथित तौर पर गन्ने के खेत में कई ग्रामीणों के सामने निर्वस्त्र कर दिया गया, जब वह अपने पति के छोटे भाई को हमलावरों के चंगुल से बचाने की कोशिश कर रही थी, जो किसी विवाद को लेकर उसे बेरहमी से पीट रहे थे। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने पास के इलाके पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के बाद छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। खीरी थाने के एक गांव की पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से भी हमला किया, जिससे उसके दाहिने हाथ पर गहरे घाव हो गए।

महिला को बचाने के लिए बीच-बचाव करने आए एक अन्य व्यक्ति पर भी दरांती से हमला किया गया, जिससे उसके बाएं हाथ की एक उंगली कट गई। घटना बुधवार शाम को हुई और गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गई।

और पढ़े : Kerala: दलित एथलीट रेप केस में आया नया मोड़! अब तक 44 लोगों की हुई गिरफ्तारी

Bns धारा और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज 

वही एसएचओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2) (दंगा), 191 (3) (दंगा, घातक हथियार से लैस), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 76 (महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी फरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *