राहुल गांधी का दावा, परभणी हिंसा पीड़ित की हत्या ‘क्योंकि वह दलित था’

Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Visits In Maharashtra Parbhani
Source: Google

Rahul Gandhi Parbhani violence:  बीते कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के परभणी में 10 दिसंबर को संविधान की प्रतिकृति तोड़े जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत शरीर पर कई जगह चोट लगने के कारण सदमे से हुई हो सकती है। परभणी के शंकर नगर निवासी सोमनाथ वेंकट सूर्यवंशी हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए 50 से अधिक लोगों में शामिल थे। वही अब इस मामले ने अब नया मोड़ लिया है जिसमेलोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने परभणी हिंसा पीड़ित की हत्या पर आरोप लगाते हुआ कहाँ पीड़ित की हत्या इसलिए हुयी क्योंकि वो दलित था।

और पढ़े : परभणी हिंसा: पुलिस हिरासत में थर्ड डिग्री टॉर्चर से 35 वर्षीय दलित व्यक्ति की हुई मौत

राहुल गांधी का दावा

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र के परभणी शहर में हिंसा के बाद गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से सोमवार को मुलाकात की। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी को पुलिस ने मार डाला और यह हिरासत में मौत का मामला है। दरअसल यह घटना परभणी में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति तोड़े जाने के बाद हुई हिंसा से जुड़ी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने न्यायिक जांच का ऐलान किया है, लेकिन राहुल गांधी ने उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

इससे पहले राहुल गांधी सोमवार सुबह परभणी पहुंचे और मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ समय बिताया और उनकी बातें सुनीं। राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और अन्य पार्टी नेता भी थे। उन्होंने मृतक को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सोमनाथ की मौत न्यायिक हिरासत में हुई है, जो कि हत्या का मामला है।

और पढ़े : मध्य प्रदेश के दमोह में दलित युवक के साथ बर्बरता

परभणी हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने परभणी हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने हाल में राज्य विधानसभा में कहा था कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट को बताया था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया और सीसीटीवी फुटेज में भी क्रूरता का कोई सबूत नहीं दिखा। भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गांधी के दौरे को नाटक करार दिया है। वही मायावती ने राहुल के दौरे पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘भारतीय संविधान के मूल निर्माता परम पूज्य बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान व उनके करोड़ों अनुयायियों के प्रति हीन भावना का दुखद परिणाम है कि परभणी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं। साबित है कि कांग्रेस व भाजपा आदि कोई इनका सच्चा हितैषी नहीं। सबकी नीयत, नीति में खोट है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *