उत्तर प्रदेश में एक दलित पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर पथराव, 5 लोग गिरफ्तार

Groom, Bulandshahr News
Source: Google

Bulandshahr News:  उत्तर प्रदेश के एक जिले में एक दलित पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर पथराव का मामला सामने आया है। घटना में कुछ असामाजिक तत्वों ने दूल्हे की घुड़चढ़ी पर हमला किया, जिसके कारण दूल्हा घोड़े से गिरकर घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब दूल्हा अपनी शादी के लिए घोड़े पर सवार होकर बारात लेकर जा रहा था। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या हैं…पूरा मामला कब तक ऐसे ही दलितों पर अत्याचार होते रहेगें…

और पढ़े: मध्य प्रदेश के दमोह में शादी में दूल्हे को बग्गी पर बिठाकर बारात निकालना दबंगों को नागवार गुजरा

घुड़चढ़ी के दौरान पथराव

अक्सर कही-न कही से दलितों पर अत्याचार की खबर सामने आ ही जाती हैं. वही हाल ही में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में  दलित युवक की घुड़चढ़ी को दूसरे पक्ष ने रोक दिया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही चार नामजद समेत अन्य अज्ञात आरोपियों पर मारपीट व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के लिए जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस घटना ने सामाजिक और सांप्रदायिक तनाव को जन्म दिया है, क्योंकि इस घुड़चढ़ी पर हमलावरों का आरोप था कि दूल्हा दलित समुदाय से था।

यह मामला 11 दिसंबर का है, बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव टीटोटा में नन्दराम सिंह जो कि दलित समाज से आते है उनके बेटे रोबिन सिंह की शादी लखावटी निवासी स्वाति से तय हुई थी. रोबिन पीएसी में गाजियाबाद तैनात हैं, रोबिन की धूमधाम से घुड़चढ़ी हो रही थी डीजे बज रहा था. सब नाच रहे थे कुछ दूर चलने पर अचानक गांव के कुछ दबंगों ने पत्थराव कर दिया, जिससे डीजे व गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और साथ ही डीजे संचालक भी घायल हो गया. दूल्हे रोबिन के पिता नन्दराम सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसंबर को मेरे बेटे की शादी थी. जब शाम 5 बजे घुड़चढ़ी हो रही थी तो घुड़चढ़ी ठाकुर समाज के दूसरे महोल्ले में पहुंची तो कुछ लोगों ने मेरे बेटे को घोड़ी से नीचे गिरा दिया और पथराव करा बड़ी मुश्किल से हम वहां से हाथ जोड़कर निकल पाए हैं.

पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

मडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिस युवक की घुड़चढ़ी हो रही थी वह यूपी पुलिस में सिपाही है और पत्नी भी बीएसएफ में सिपाही है। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बता दें , यह घटना साम्प्रदायिक और जातिवादी तनाव को उजागर करती है, जो समय-समय पर विभिन्न हिस्सों में देखने को मिलती है। सरकार और प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

और पढ़े: बालोतरा में दलित युवक की दिनदहाड़े हत्या के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *