Udham Singh Nagar News: हाल ही में उत्तराखंड के उधम नगर से एक खबर आई है। जहाँ एक दलित नेता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई है। यह एक गंभीर और संवेदनशील मुद्दा है, खासकर तब जब समाज में तनाव और संघर्ष बढ़ रहा है। अगर किसी नेता को खतरा महसूस होता है तो प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह तत्काल सुरक्षा उपाय लागू करे। ऐसा कदम न केवल उस नेता के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा बल्कि समाज में यह विश्वास भी कायम रहेगा कि सरकार अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा कर रही है।
और पढ़े : Bagpat News: किसान के साथ हुई अभद्रता पर भड़का समाज, दलित समुदाय के लोगों ने दे दी चेतावनी
दलित नेता के परिवार की सुरक्षा
उत्तराखंड जाटव महासभा से संबद्ध संगठन ने एसडीएम के माध्यम से सीएम और निर्वाचन आयोग के माध्यम से दलित नेता के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने और गदरपुर निकाय चुनाव बहाल करने की मांग की है।
दरअसल बीते बुधवार को महासभा के पूर्व प्रदेश महासचिव भूप सिंह गौतम (Former State General Secretary Bhup Singh Gautam) के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पहुंचे और एसडीएम आशिमा गोयल के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी(CM Pushkar Singh Dhami) और चुनाव आयोग को ज्ञापन भेजकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र सिंह जोशी (Congress candidate Chandra Singh Joshi) के पति व दलित नेता (Dalit leader) अनिल सिंह व उनके परिवार की जानमाल की सुरक्षा की मांग की। जो कि राजनीतिक और सामाजिक स्थिति के संदर्भ में महत्वपूर्ण है।
और पढ़े : Telangana News: इंटरकास्ट मैरिज के कारण हुई दलित युवक की हत्या? दर्ज हुआ ऑनर किलिंग का मामला
मारपीट का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दलित नेता अनिल सिंह के परिवार ने आरोप लगते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस प्रत्याशी व उनके समर्थकों के साथ मारपीट जिसके बाद अब उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कई मतपत्र पकड़े गए, जिनकी जांच नहीं की गई। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में फर्जी मतदान किया गया, जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में त्रिलोक सिंह, कमलेश कुमार, राकेश कुमार, नीरज गौतम, कुंवर पाल, सुमित सिंह, अजय पाल, राम प्रसाद आदि मौजूद रहे।