Prayagraj: दलित हत्याकांड आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला, अवैध कब्जे ध्वस्त

Paryagraj Dalit case, Paryagraj Dalit Murder case
Source: Google

Prayagraj Dalit Murder: हाल ही में उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई जहाँ एक दलित युवक को जिंदा जलाए जाने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला दिया। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।

और पढ़े: Uttar Pradesh: प्रयागराज में दलित युवक की जघन्य हत्या, गेहूं के बोझ में जिंदा जलाया गया

प्रशासन ने कि सख्त कार्रवाई

बीते दो दिन पहले उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में एक दलित व्यकित कि बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद दलित समुदाय के बीच आक्रोश बढ़ गया जिसको देखते हुए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। मंगलवार को प्रशासन ने हत्या में शामिल आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। यह कार्रवाई योगी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत की गई, जिसमें अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। मृतक देवीशंकर के परिजन और गांव के लोग लगातार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को ग्रामीणों ने आरोपियों के घर की ओर कूच करने की कोशिश की और इस दौरान भारी विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम किया गया। इसके बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी की और मंगलवार को आरोपियों के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अनूप सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके अलावा इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

और पढ़े: Uttar Pradesh: अंबेडकर जयंती जुलूस में आपत्तिजनक नारेबाजी से भड़की हिंसा, मथुरा में चार घायल

राजनीतिक प्रतिक्रिया

आपको बता दें, मौके पर पहुंचे करछना एसडीएम तपन मिश्रा और एसीपी वरुण कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मृतक के परिवार को न्याय मिलेगा और जल्द ही जमीन का पट्टा दिलाया जाएगा। एसीपी ने बताया कि आठ नामजद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी विनय सिंह अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

वही इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं ने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी इस घटना को दुखद और चिंताजनक बताया है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *