Uttar Pradesh: कुआं पूजन में डांस कर रही महिलाओं की वीडियो बनाने पर पथराव, बुलंदशहर में तनाव

Controversy in Bulandshahr, Dalit Community
Source: Google

Bulandshahr News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के कौराली गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां गांव में कुआं पूजन के दौरान डीजे पर डांस कर रही महिलाओं का वीडियो बनाने को लेकर मारपीट और पथराव हो गया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।

और पढ़े: Rajasthan: दलित समाज का न्याय के लिए आक्रोश, जयपुर पैदल कूच

जानें क्या है पूरा मामला?

यह घटना चोला थाना क्षेत्र के कौराली गांव में 26 मार्च को हुई थी। गांव के दलित रणपाल के पोते का कुआं पूजन समारोह था। कुआं पूजन के दौरान कुछ महिलाएं डीजे पर डांस कर रही थीं। इसी बीच गांव के मोइल, फारूख, फरीद, फिरोज, फरदीन समेत कुछ लोग मोबाइल से महिलाओं का वीडियो बनाने लगे। इसका दलित परिवार के लोगों ने विरोध किया। विरोध करने पर आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों और ईंटों से हमला कर दिया।

इस हमले में मनीष पुत्र रामगोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मारपीट के दौरान हमलावरों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें धमकाया भी। लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद उन लड़कों ने मारपीट और पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए।

और पढ़े: Bihar: दुष्कर्म कर पीड़िता का करवाया गर्भपात, महिला ने लगाई न्याय गुहार कहा- मुझे इंसाफ चाहिए

मामला हुआ दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चोला थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक हमलावर भाग चुके थे। रणपाल की तहरीर पर 8 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वही पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और खबर प्रसारित होने के चंद घंटों के अंदर ही पुलिस ने छापेमारी कर 2 नाबालिग समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है।

आपको बता दें,  इससे पहले भी जिले के धम्रावली में दलित की बारात में इसी तरह का बवाल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *