Uttar Pradesh Crime News: हाल ही में उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जहाँ दो दलित किशोरों की बड़ी बड़ी बेहरमी के साथ हत्या कर दी है। इतना ही हत्या करने बाद दोनों के शवो को नग्न अवस्था में आपस में बांध कर गाँव के पास खेत में फेंक दिया गया। तो चलिए आपको इस लेख में पुरे मामले के बारें में बताते है।
और पढ़े : Anantpur News: आंध्र प्रदेश में 24 वर्षीय दलित युवक पर ‘प्रहार’, जानें क्या है पूरा मामला
जानें क्या है पूरा मामला ?
कल गोरखपुर में दो मासूम दलित बच्चों की इतनी क्रूर और बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई कि यह समाज के लिए बेहद शर्मनाक खबर है। जी हां, सहजनवां के भक्या गांव के दोनों किशोरों की गला रेतकर हत्या करने के बाद उनके शवों को गाँव के पास खेत में फेंक दिया गया। दोनों शव नग्न अवस्था में एक साथ बंधे हुए थे। वही उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया था। सूचना मिलने पर सहजनवां पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
दरअसल, वे गुरुवार की शाम को घर से निकले थे। लेकिन जब देर शाम दोनों घर नहीं लौटे तो चिंतित परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। जिसके बाद रात में ही सिवान में उनकी साइकिल मिल गई लेकिन दोनों नहीं दिखे। परिजनों ने पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी और सोशल मीडिया के जरिए भी उनकी तलाश शुरू की। जिसके बाद शुक्रवार की दोपहर दोनों बच्चों अभिषेक और प्रिंस का शव गांव के पश्चिम सिवान स्थित सरसों के खेत में मिला।
और पढ़े : Muzaffarnagar News: ‘अमरूद तोड़ने’ पर दलित युवक की पिटाई, मुस्लिम समाज के लोगों पर पथराव का आरोप!
बेरहमी से हत्या क्यों
शव देखकर पता चलता है कि हत्या से पहले दोनों को निर्वस्त्र किया गया जिसके बाद उनके मुह में कपड़ा ठुस गया जिससे की वो चिलाये नहीं और उसके बाद दोनों का गला रेत कर हत्या कर दी गई है। दोनों बच्चों की इतनी बेरहमी से हत्या क्यों की गई, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। वही अनुमान लगाया जा रहा है कि अभिषेक ने हत्यारों से खुद को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया।
हत्या की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव और सीओ कैंपियरगंज फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। एसएसपी ने पीड़ित परिवार से बात की और उन्हें जल्द ही मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया।