Uttar Pradesh: दलित महिला और उसके बेटे को पीटा, पुलिस ने मामला दर्ज किया

Dalit Women beaten in Lakhimpur kheri, Dalit Women beaten
Source: Google

Lakhimpur kheri: हाल ही में उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां एक दलित महिला ने दो युवकों के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि 10 मार्च को उसके बेटे को रास्ते में जातिसूचक गालियां दी गईं और जब उसने विरोध किया तो उसके और उसके बेटे के साथ मारपीट की गई। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते हैं।

और पढ़े : Moradabad: फोटो वायरल होने से आहत दलित महिला ने खाया जहर, मुस्लिम युवक पर लगा आरोप

जानें क्या है पूरा मामला?

दलितों के खिलाफ अत्याचार और भेदभाव की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जहां एक दलित महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट की गई। दरअसल, कल उत्तर प्रदेश की एक दलित महिला ने स्थानीय थाने में जाकर दो युवकों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मूड़ा सवारान निवासी मीरा देवी पत्नी दाताराम ने रिपोर्ट में कहा है कि 10 मार्च की सुबह उसका बेटा दिव्यांशु बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही आफिस मजहर, शाहरुख उर्फ ​​विक्की पुत्र जलीस व तीन-चार अज्ञात लोगों ने जातिसूचक भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। उसने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसके बेटे की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। उसने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उसे भी पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले कि जाँच कर रही है।

और पढ़े : West Bengal: 300 साल बाद दलितों को मिला मंदिर में प्रवेश का अधिकार, शिवलिंग का किया दुग्धाभिषेक

दलितों के साथ हिंसा

बता दें, दुर्भाग्य से भारत में ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। इससे पहले भी मध्य प्रदेश के कटनी से वायरल हुए एक वीडियो में जीआरपी थाने के अधिकारी एक दलित महिला और उसके नाबालिग पोते की पिटाई करते नजर आए थे। इस घटना के बाद थाना प्रभारी को हटा दिया गया है और जांच शुरू हो गई है। जिसके बाद कांग्रेस ने इस घटना की निंदा की है और इसे बीजेपी के कुशासन का नतीजा बताया है।

वही गुजरात में एक दलित महिला और उसके बेटे को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया है। गांव के दबंग क्षत्रिय समुदाय के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित मां-बेटे मृत जानवरों की खाल उतारने का काम करते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *