Uttar Pradesh: मेरठ में दलित युवक पर जानलेवा हमला, भीम आर्मी ने उठाया न्याय का मुद्दा

Attack on Dalit Youth, Meerut news
Source: Google

Meerut News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली खबर आई जहां एक दलित युवक पर कुछ गुंडों ने हमला कर दिया, जिसके बाद पीड़ित को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर का पता चलते ही भीम आर्मी के पदाधिकारी पीड़ित से मिलने अस्पताल पहुंचे। वही भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वीडियो कॉल के जरिए पीड़ित से बात की और उसे न्याय का भरोसा दिलाया। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।

और पढ़े : Tamil Nadu: खेल में भी जातिवाद, कबड्डी जीतने पर दलित छात्र की पिटाई

दलित युवक पर जानलेवा हमला

दलितों को अक्सर समाज में निचले स्तर पर धकेल दिया जाता है तथा उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जाता है। वही दलित समुदाय के प्रति भेदभाव और उत्पीड़न भारत में एक गंभीर समस्या है। जी हाँ, फिर एक बार मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र से दलित उत्पीड़न का मामला सामने आया है। दरअसल, रिठानी गांव निवासी विनय जाटव पर 7 मार्च को कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था।

इस जानलेवा हमले में विनय को गंभीर चोटें आईं जिसके बाद पीड़ित को पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां विनय का पूरा इलाज चल रहा है। बता दें, घटना की सूचना मिलने पर 10 मार्च को भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सूद अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से मुलाकात की और उसका हौसला बढ़ाया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर बात कर सख्त कार्रवाई की मांग भी की।

और पढ़े : Sonipat: दलित युवक की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल, वाल्मीकि समाज में उबाल

वीडियो कॉल के जरिए पीड़िता का हालचाल पूछा

इस दौरान भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न सिंह ने वीडियो कॉल के जरिए पीड़िता का हालचाल जाना। उन्होंने विनय को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जिला संरक्षक जय प्रकाश खनौदा, महानगर अध्यक्ष गौतम भैया, कानूनी सलाहकार एडवोकेट रजनीश कुमार मौजूद रहे। जिला उपाध्यक्ष निक्की जाटव, रविंद्र कुमार, जिला संगठन मंत्री मनमोहन सिंह और जिला सचिव अंकित वर्मा भी वहां पहुंचे। इसके अलावा कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *