Bhanpur News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के भानपुर तहसील में तैनात एसडीएम आशुतोष तिवारी पर एक दलित युवती ने अभद्रता का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि वह अपने जमीन विवाद को लेकर न्याय मांगने एसडीएम के पास गई थी, लेकिन एसडीएम ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े : दलितों को साधने की कोशिश में कांग्रेस, बिहार में अध्यक्ष पद और दिल्ली में बैठक
एसडीएम आशुतोष तिवारी पर आरोप
जैसा कि आप सभी जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार यानि सीएम योगी के कार्यकाल में सरकारी कर्मचारियों को सख्त आदेश हैं कि सभी कर्मचारी समय से आकर अपना कार्यभार संभालेंगे और समस्या लेकर आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार करेंगे, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है… जी हां ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पीड़ित दलित महिला ने आरोप लगाया है कि पीसीएस अधिकारी एसडीएम आशुतोष तिवारी ने उसके साथ बदसलूकी की है, जिसकी गूंज अब लखनऊ तक पहुंच गई है। इतने गंभीर आरोपों के बाद भी जिला अधिकारी ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
पीड़िता भानपुर तहसील के सकतपुर गांव की रहने वाली है। उसका आरोप है कि 6 मार्च 2024 को वह अपनी शिकायत लेकर एसडीएम भानपुर के दफ्तर गई थी। एसडीएम आशुतोष तिवारी ने उसके साथ बदसलूकी की और उसे ‘बदतमीज’ और ‘छोटी जाति’ जैसे शब्दों से संबोधित किया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि एसडीएम ने उसे दफ्तर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया और धमकी भी दी।
और पढ़े : जातिवाद की हदें पार दलित जोड़े को मंदिर में प्रवेश से रोका, पुजारी गिरफ्तार
एसडीएम का खंडन
महिला का आरोप है कि अगर उसने अपनी शिकायत वापस नहीं ली तो उसकी जमीन दूसरे के नाम कर दी जाएगी। महिला ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बस्ती से भी की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उल्टा तहसील भानपुर के कर्मचारी उसे लगातार फोन करके परेशान कर रहे हैं और शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। वही एसडीएम आशुतोष तिवारी ने लड़की के सभी आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर आरोप साबित हुए तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। महिला आयोग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
बता दें, इस घटना ने एक बार फिर दलितों के साथ भेदभाव और दुर्व्यवहार के मुद्दे को उजागर किया है।