हमारे गांव में दलित आज भी खूंटे से बंधा है जिसका एक पांव…

Ambedkar
Source: Google

हमारे गाँव में भी
कुछ हरि होते हैं
कुछ जन होते हैं
जो हरि होते हैं
वह जन के साथ
न उठते हैं
न बैठते हैं
न खाते हैं
न पीते हैं
यहाँ तक कि जन की
परछाईं तक से परहेज़ करते हैं

यदि कोई प्यासा जन
भूल या मजबूरी बस
हरि कुएँ की जगत पर
पाँव भी रख दे
तो कुएँ का पानी
मूत में बदल जाता है।

हमारे गाँव में
जो जन होते हैं
वे जूता बनाते हैं
कपड़ा बुनते हैं
मैला उठाते हैं
जो हरि होते हैं
जूता पहनते हैं
कपड़ा पहनते हैं
शास्त्र बाँचते हैं
दुर्गंध पौंकते हैं।

इसके अलावा हरि हवेली की
लिसाई-पुताई,
गली-कूँचे की सफ़ाई
चौका-बरतन
बालों की कटाई
कपड़ों की धुलाई
जन ही करते हैं।
और कुछ, उसके मीलों पसरे खेतों की
जुताई, बुवाई, गहाई कर
हरि खत्ती को
धन-धान्य से भरते हैं।
ख़ुद नंगे पाँव
नंगे बदन
कच्ची दीवार टँगी
फूसिया छतों में
पत्थर पेट बाँध सोते हैं।

हमारे गाँव में नम्रता
जन की ख़ास पहचान है
और उद्दंडता हरि का बाँकपन
तभी तो वह—बोहरे का लौंडा
जो ढंग से नाड़ा भी नहीं खोल पाता
को दूर से ही आता देख
मेरा बाबा
‘कुँवरजू पाँव लागू’ कहता है
और वह अशिष्ट
अपना हर सवाल
तू से शुरू करता है
तू पर ही ख़त्म करता है।

इसका मतलब
यह हरगिज़ नहीं कि—
जन को ग़ुस्सा नहीं आता है।
आता है बहुत-बहुत आता है
लेकिन अफ़सोस! यह ग़ुस्सा
साँपिन बन अपनों को ही खाता है।
जब हरि की साज़िश से
दूसरी पाँति का जन, ताल ठोंक
मैदान में उतर आता है।

लेकिन भैया!
पेट की मार
सयानी उँगलियों की बँटवार—
को जन क्या?
दुधमुँहा जानवर भी भाँप जाता है।
ऊपर से दादा की
झुकी कमर ने बताया कि—
बेगार चाहे चिलम थमा कर ली जाए
या लाठी दिखा कर
दोनों में बुनियादी फ़र्क़ नहीं है।

आपने जो—
ओझाई की बात कही है
सो हमारे गाँव पर भी
सौ फ़ीसदी रही है।
यह ससुरी ओझाई ही तो है
जिसके कारन जन आज भी
उस खूँटे से बँधा है
जिसका एक पाँव
शैतान की आँत में
दूसरा पाँव—
धरती की काँख में धँसा है।

वह खूँटा वनराज है
हमारे गाँव के खेत
खलिहान और हाट में
बस उसी की सत्ता चलती है
देश की पंचायत घर
उसी की तर्जनी पर टँगा है।
और गाँव के दगड़े में
कछुआ-सी रेंगती
बोझा गाड़ी की धुरी में
वह खूँटा ही धँसा है
जिसे जन खींचता है
लथपथ पसीने में
माथा ठोक रोज़-रोज़
भैंसे-सा हाँफता है।

वह अव्वल दर्जे का
बहुरूपिया है
अपने दुर्ग को बचाने हेतु
कहीं रामनामी ओढ़
कीर्तन गाता है
कहीं गिरजा की सीढ़ी से
रास्ता मोक्ष का दिखाता है
कहीं गुरू तख़्त से
‘सत श्री अकाल’ का नारा लगाता
कहीं मस्जिद में सूअर
मंदिर में गोकशी करा
जन-जन के हाथों में
गड़ाँसे थमाता है
कहीं जन कल्यान का
ख़ूबसूरत अंगरखा पहन
झोंपड़पट्टी के अँधेरों में
सपने उगाता है।

हरामख़ोर!
विश्व को कपोत घर
बनाने की बात करता है
ख़ुद बंजी
हथियारों की करता है
और आज़ादी तक जाने वाले
हर रास्ते पर
बबूल वन बोता है

 

ये पंक्तियां हैं दलित विमर्श के मशहूर कवि और लेखक मलखान सिंह की, जिन्होंने दलित साहित्य में जान फूंकने का काम किया था. मलखान सिंह अपने पहली कविता संग्रह ‘सुनो ब्राह्मण’ और इसी शीर्षक की कविता के साथ 1996 में चर्चा में आये थे. इसके अलावा उनका एक और कविता संग्रह ‘ज्वालामुखी के मुहाने’ 2016 में प्रकाशित हुआ. मलखान सिंह का जन्म पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ‘वसई काजी’ नामक गांव, जिला अलीगढ़ में हुआ था. इनकी शिक्षा-दीक्षा अलीगढ़ और आगरा से हुई थी.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *