जब बाबा साहेब अंबेडकर की गर्जना से गूंज उठा था संविधान सभा

Ambedkar Surname
Source: Google

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणेश पूजा करते दिख रहे हैं. वीडियो पर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है…लोग सुप्रीम कोर्ट में सरकारी हस्तक्षेप की बात तक करने लगे हैं…बदले में सत्ताधारी पार्टी की ओर से यह भी तर्क दिया जा रहा है कि पिछली सरकारों के समय पर इफ्तार पार्टी के दौरान भी सीजेआई को बुलाया जाता था…हालांकि, तर्क वितर्क से इतर लोगों के मन में न्यायपालिका को लेकर कई तरह के सवाल उठ चुके हैं…कॉलेजियम पर हमेशा से एक दूसरे पर कटाक्ष करने वाली सरकार और न्यायपालिका के जुड़ाव को संदर्भित करती वीडियो का सोशल मीडिया पर कराया गया प्रोमोशन किसी को पसंद नहीं आ रहा है…’सीजेआई में भी कमियां हो सकती हैं’ ये शब्द थे डॉ भीमराव अंबेडकर के…कॉलेजियम को लेकर भी उनकी राय काफी अलग थी…बाबा साहेब ने सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई को लेकर क्या कहा था.

“सीजेआई में भी कमियां हो सकती हैं”

दरअसल, जजों की नियुक्ति के मुद्दे पर अक्सर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम और केंद्र सरकार के बीच तनातनी रहती है। सरकार कॉलेजियम की हर सिफारिश को लागू नहीं करती है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर कई बार सरकार को चेतावनी भी जारी की है लेकिन सरकार का कहना है कि संविधान के मुताबिक जजों की नियुक्ति करना उसका काम है। हालांकि, कुछ सालों पहले तत्कालीन कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे लेकर कहा था कि कॉलेजियम व्यवस्था संविधान के मुताबिक नहीं है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जजों ने सरकार के इस रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि केंद्र सरकार लंबे समय तक जजों के नामों पर फैसला नहीं लेती है।

जस्टिस संजय किशन कौल ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया था और कहा कि केंद्र के हस्तक्षेप से व्यवस्था खराब होती है। वहीं भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने बाबा साहेब का हवाल देते हुए कहा​ कि जजों की नियुक्ति का काम पूरी तरह सरकार का है। संविधान ने भी यह व्यवस्था की है। उन्होंने संविधान सभा का एक वाकया बताते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने सलाह दी थी कि जजों की नियुक्ति का काम भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) पर छोड़ देना चाहिए। लेकिन उन्होंने इस सुझाव को सिरे से खारिज कर दिया। इस लेख में हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति की संवैधानिक व्यवस्था क्या थी और डॉ. अंबेडकर ने इसे लेकर क्या कहा था।

संविधान के अनुच्छेद 124 (2) में सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया लिखी हुई है. इसमें कहा गया है किउच्चतम न्यायालय के और राज्यों के उच्च न्यायालयों के ऐसे न्यायाधीशों से परामर्श करने के पश्चात, जिनसे राष्ट्रपति इस प्रयोजन के लिए परामर्श करना आवश्यक समझे, राष्ट्रपति अपने हस्ताक्षर और मुद्रा सहित अधिपत्र द्वारा उच्चतम न्यायालय के प्रत्येक न्यायाधीश को नियुक्त करेंगे… हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया अनुच्छेद 217 में है। इसमें भी यही कहा गया है कि राष्ट्रपति चीफ जस्टिस और गवर्नर के परामर्श से जजों को नियुक्त करेंगे।

1993 तक इन्हीं दो अनुच्छेदों के तहत सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति होती रही। 1993 में सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की बेंच ने बहुचर्चित दूसरे जजों के मामले में फैसला सुनाया कि अनुच्छेद 124 और 217 में परामर्श का मतलब सिर्फ चीफ जस्टिस से चर्चा करना नहीं है बल्कि सहमति या मंजूरी लेना भी है। यानी राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की सहमति से ही जजों की नियुक्ति करेंगे। इस तरह जजों ने जजों की नियुक्ति का अधिकार अपने हाथ में ले लिया और राष्ट्रपति को उसके अधिकार से वंचित कर दिया। जजों के कॉलेजियम द्वारा की गई सिफारिशों को मानना ​​राष्ट्रपति के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

ध्यान देने वाली बात है कि 23 और 24 मई 1949 को संविधान सभा में इस बात पर बहस हुई थी कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति कैसे होगी। अनुच्छेद 124 में (यह संविधान के मसौदे में 103वां अनुच्छेद था) बी पोकर साहब ने दो संशोधन प्रस्तावित किए। पहला प्रस्ताव यह था कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। जबकि दूसरा प्रस्ताव यह था कि राष्ट्रपति को जजों की नियुक्ति मुख्य न्यायाधीश की सहमति से करनी चाहिए, न कि सिर्फ़ उनसे सलाह-मशविरा करके। लेकिन इस संशोधन में जजों की स्वीकृति से जजों की नियुक्ति की व्यवस्था लाने की कोशिश की गई थी, जिसे संविधान सभा ने ध्वनिमत से खारिज कर दिया।

1950 के दशक में जवाहरलाल नेहरू के शासनकाल में ऐसा कई बार हुआ। तब सुप्रीम कोर्ट ने संविधान संशोधन करने वाले सरकार के कई फ़ैसलों को रद्द कर दिया था। संविधान निर्माण की बहस के दौरान संविधान सभा ने सिफारिश की थी कि भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) ही सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त होने वाले एकमात्र व्यक्ति होंगे। लेकिन डॉ. भीमराव अंबेडकर इस दृष्टिकोण से असहमत थे और उन्होंने दावा किया कि सीजेआई केवल एक इंसान हैं। उनके पास भी अपने कौशल और कमियाँ हैं, जैसे हर किसी के पास होती हैं। एक व्यक्ति पूरी कानूनी व्यवस्था की देखरेख नहीं कर सकता। इससे नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकते हैं।

बाबा साहेब ने कहा था, ‘मेरा मानना ​​है कि जजों की नियुक्ति में मुख्य न्यायाधीश को वीटो का अधिकार देने की बात हो रही है, जो हम राष्ट्रपति और सरकार को भी नहीं दे रहे हैं। यह एक खतरनाक व्यवस्था होगी।’

हालांकि, 1993 में सुप्रीम कोर्ट के जजों ने कॉलेजियम  का गठन किया और तब से ही जजों की नियुक्ति को लेकर सरकार और कोर्ट में खींचातानी चलती रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *