Basti Dalit Boy Assault: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दलित समुदाय के साथ अमानवीय कृत्य का मामला सामने आया है। इस घटना बस्ती में 17 साल के एक दलित नाबालिग के साथ जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुई, जब कुछ लोगों ने उसे और अन्य मेहमानों को बुलाकर भयंकर हैवानियत का शिकार बनाया। आरोप है कि इन लोगों ने दलित व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों के साथ न केवल शारीरिक हिंसा की, बल्कि अपमानजनक व्यवहार भी किया। जिसके बाद नाबालिग ने सोमवार को फंदे से लटक कर जान दे दी।
और पढ़े : छत्तीसगढ़ में चावल चोरी के संदेह में दलित व्यक्ति को पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला
मनबढ़ों ने निर्वस्त्र कर पीटा
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से रूह कंपाने वाली खबर सामने आई है। बस्ती में 17 साल के एक दलित नाबालिग के साथ बर्बरता की हदें पार कर दी गई। उसे घर से बर्थ-डे पार्टी में बुलाया था। आरोपियों ने उसे वहां नग्न करके पीटा। पेशाब पिलाते हुए वीडियो बनाया। आरोपियों ने मारपीट कर आपत्तिजनक वीडियो बनाया। थूककर चटाने का भी आरोप है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इससे आहत पीड़ित किशोर ने खुदकुशी कर ली। परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो परिजन शव लेकर एसपी दफ्तर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा- बुझाकर शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संतकबीरनगर जिले के बेलहर कला इलाके का किशोर कप्तानगंज क्षेत्र में ननिहाल में रह कर पढ़ाई करता था। वह दसवीं का छात्र था। उसके मामा के अनुसार, 20 दिसंबर की रात जन्मदिन पार्टी के बहाने गांव के कुछ दबंगों ने उसे बुलाया था। जिसके बाद बर्थडे पार्टी में मौजूद मनबढ़ों ने कपड़े उतरवाकर किशोर को पीटाई की और पेशाब भी पिलाया और इसका वीडियो बना लिया। किशोर ने जब उनसे वीडियो डिलीट करने को कहा तो आरोपियों ने थूककर उसे चटाया। किसी तरह बचकर किशोर घर पहुंचा जिसके बाद किशोर के मामा की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, हिंसा के जरिए अपमानित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा में चार आरोपियों पर केस दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
और पढ़े : राहुल गांधी का दावा, परभणी हिंसा पीड़ित की हत्या ‘क्योंकि वह दलित था’
हाईस्कूल का छात्र था किशोर
मामा के घर रहकर किशोर कक्षा 10 में पढ़ता था। मामा ने तहरीर में बताया है कि 20 दिसंबर की रात में गांव के रहने वाले एक लड़के ने फोन कर भांजे को जन्मदिन के बहाने अपने घर पर बुलाया था। आरोप है कि यहां चार-पांच अन्य लोग पहले से मौजूद थे। इन लोगों ने मिलकर भांजे को नग्न कर पीटा। अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। मुंह में सभी ने पेशाब किया। इसके बारे में भांजे ने घर आकर जानकारी दी। इस घटनाक्रम को लेकर भांजा काफी परेशान था। यह लोग रास्ते में अक्सर भांजे को प्रताड़ित करते थे। वही इलाके की पुलिस सीओ कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि किशोर के मामा की तहरीर पर विनय कुमार, आकाश और सोनल निवासी कोइलपुरा, काजू प्रसाद निवासी कैली के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सोनल के अलावा तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मामले में चार आरोपियों पर केस दर्ज कर तीन गिरफ्तार कर लिए गए हैं। स्थानीय पुलिस की लापरवाही की भी जांच कराई जाएगी।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है, और लोग इस प्रकार की हिंसा और भेदभाव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। वही यह घटना दलितों के खिलाफ भेदभाव और हिंसा की लंबी सूची में एक और कड़ी जोड़ता है, जो समाज में सामाजिक न्याय और समानता की आवश्यकता को रेखांकित करता है।