दलित महिलाओं के अधिकारों के लिए काम वाले संगठन 

By:Shikha

Source: Google

दलित महिला संघ एक ऐसा संगठन है जो दलित महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करता है।

Source: Google

नेशनल फेडरेशन ऑफ दलित वूमेन  एक गैर-सरकारी संगठन है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दलित महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। 

Source: Google

अखिल भारतीय दलित महिला अधिकार मंच (AIDMAM),  ये संगठन  दलित महिलाओं के लिए सामाजिक न्याय और समानता हासिल करवाता है। 

Source: Google

 नारीवादी दलित संगठन (FEDO) की स्थापना 1994 में दलित महिलाओं (दक्षिण एशिया में दलित का अर्थ "उत्पीड़ित") के एक समूह द्वारा की गई थी।

Source: Google

दलित महिला सशक्तिकरण संघ (FEDWE)  दलित महिलाओं को संगठित करके और उन्हें राष्ट्रीय विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए उनके अधिकारों को स्थापित करने के लिए की गई थी।

Source: Google