By: Shikha Mishra

Source: Google

दलितों के हक के लिए काम करने वाली 5 दलित महिलाएं

Source: Google

आज हम ऐसी ही दलित कार्यकर्ता महिलाओं के बारे में बात करेंगे. जिन्होंने राजनीति में खुद को निखारा है. हमारे देश के राजनीतिक इतिहास को देखे तो उसमे बहुत ही कम महिलाओं का वर्णन देखा जाता है.

Source: Google

बेबी रानी मौर्य : बेबी रानी का जन्म 15 अगस्त 1956 को एक दलित परिवार में हुआ था. उन्होंने अपना पूरा जीवन दलितों के लिए काम करने में लगा दिया. उनकी तुलना दलित नेता और समाज सुधारक मायावती के साथ किया जाता है.

Source: Google

कुमारी शैलजा एक दलित राजनेता है, जो मनमोहन सिंह जी की सरकार में कबिनेट मंत्री रह चुकी है. शैलजा जी को हरियाणा की शक्तिशाली दलित महिला राजनेता में गिना जाता है.

Source: Google

मायावती : इनका जन्म 16 जनवरी 1956 में दलित परिवार में हुआ था. बचपन से ही उन्हें दलित लोगो के साथ हो रहे जातिगत भेदभाव के खिलाफ आवाज उठानी थी.

Source: Google

बेबीता कांबले दलित समाज के प्रमुख नेता डॉ. बाबा साहेब की बहुत बड़ी अनुयायी है. इन्होनें दलित समुदाय के लिए अपने साहित्य से करुणा की भवना दिखाई है.

Source: Google

गुलाब जी का जन्म धोबी समुदाय से सम्बंधित एक अनुसूचित जाति में हुआ था. गुलाब देवी जी एक शिक्षिक, और दलित राजनेता है जो बीजेपी की सदस्य है. उन्होंने अपने जीवन में दलितों के लिए बहुत काम किया है.