फ़ातिमा शेख भारत की पहली मुस्लिम महिला शिक्षिका थीं और जिनके घर पर ही लड़कियों के लिए देश का पहला स्कूल शुरू हुआ था.
Source: Google
फ़ातिमा शेख का जन्म 9 जनवरी, 1831 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. वे सामाजिक सुधारक ज्योतिबा फुले के करीबी सहयोगी उस्मान शेख की बहन थीं.
Source: Google
उन्होंने निजी ट्यूटर्स से शिक्षा हासिल की और उर्दू, अरबी, और फ़ारसी जैसी कई भाषाओं में पारंगत हो गईं.
Source: Google
· उन्होंने 1860 के दशक की शुरुआत में मुस्लिम लड़कियों को शिक्षा देना शुरू किया. वे सावित्रीबाई फ़ुले के साथ मिलकर काम करती थीं और दलित, मुस्लिम महिलाओं, और बच्चों को शिक्षित करने के लिए काम करती थीं.
Source: Google
वे महिला अधिकारों और सामाजिक सुधारों की पैरोकार थीं. उन्होंने अपने पति शेख अब्दुल लतीफ़ के साथ मिलकर जातिगत भेदभाव और लैंगिक असमानता जैसे सामाजिक अन्यायों के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी.