पीके रोजी, मलयालम सिनेमा की पहली अभिनेत्री थी. जिसकी प्रतिभा और हूनर को सराहना चाहिए था, और बढ़ावा देना चाहिए था.
Source: Google
जिनका जन्म साल 1903 में त्रिवेंद्रम के नंदांकोडे गांव में हुआ था. इनका असली नाम राजमम्मा था. दलित परिवार के साथ रोजी का परिवार आर्थिक रूप से भी कमजोर था.
Source: Google
जिनका जन्म साल 1903 में त्रिवेंद्रम के नंदांकोडे गांव में हुआ था. इनका असली नाम राजमम्मा था. दलित परिवार के साथ रोजी का परिवार आर्थिक रूप से भी कमजोर था.
Source: Google
.रोजी के मन में हमेशा से कला के लिए विशिष्ट स्थान था. इसलिए रोजी ने कम उम्र में ही इन्होंने अभिनय और एक लोक नृत्य-नाटक सीख लिया था.
Source: Google
रोजी ने 1928 में मलयालम (PK Rosie first film) की पहली फिल्म ‘वीगतथकुमारन’ (द लॉस्ट चाइल्ड) में अभिनय किया था.
Source: Google
इस फिल्म में दलित महिला रोजी ने सरोजनी नामक एक उच्च जाति की महिला का रोल अदा किया था. वही इस फिल्म के बाद रोजी ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा .